Homeरायगढ़ न्यूजमहिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 25 नवम्बर से 10 दिसंबर...

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक जागरूकता अभियान का आयोजन

रायगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु दिनांक 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत दिनांक 02.12.2024 को देल्ही पब्लिक स्कूल रायगढ में बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग होने के लिए कानूनी जानकारी में घरेलू हिंसा जिसमें शारीरिक,मानसिक, आर्थिक एवं लैगिक उत्पीडन के विषय में जानकारी दिया जाकर स्त्रीधन को विवाह के समय वर-वधु पक्षों के सदस्यों द्वारा लेखबध्द कर हस्ताक्षर सहित सुरक्षित रखने की सलाह दिया जा कर बच्चों व महिला को भरण पोषण न्यायालय के माध्यम विधिवत प्रक्रिया के तहत दिलाये जाने के विषय में बताया गया एवं कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीडन में प्रत्येक शासकीय/अषासकीय संस्थाओं में जहां 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है वहां आंतरिक समिति का गठन अधिनियम के अंतर्गत गठित करना अनिवार्य है अन्यथा 50 हजार का जुर्माना किया जाने का प्रावधान है,के विषय में अगवत कराया गया वैभ्म इवग में षिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई । साथ ही साईबर अपराध के विषय में जागरूक करते हुए इलेक्ट्रानिक संसाधनों का सावधानी से इस्तेमाल करने व प्रभावित होने की स्थिति में तत्काल संबंधित थाने में षिकायत दर्ज करने का सलाह दिया गया । सखी सेंटर में 24ग्7 संचालित होने के विषय में जानकारी दिया जाकर पीडिताओं तत्काल सुविधा में आश्रय, ईलाज,पुलिस सहायता व काउंसलिग के साथ विधिक सहायता उपलब्ध कराया जाकर संकटग्रस्थ महिलाओं का रेस्क्यू किया जाकर आवष्यक सहायता उपलब्ध करवाने जाने के विषय से अवगत करवाते हुए महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी जानकारी देते हुए महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाते हुए महिला हेल्प लाईन 181 एवं 112 के कार्य प्रणाली व तत्काल राहत की प्रक्रिया से अवगत कराया गया ।
उक्त अभियान में महिला बाल विकास विभाग के श्रीमती चैताली राय,महिला सरंक्षण अधिकारी,श्रीमती विनिता गुप्ता केन्द्र प्रषासक,श्रीमती सरिता श्रीवास्तव,जेण्डर विषेषज्ञ एवं चन्द्रकला वर्मा,वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक उपस्थित होकर उपरोक्तानुसार विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

spot_img

Must Read

spot_img