Homeरायगढ़ न्यूजगजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8...

गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन,योगाभ्यास,खेलकूद,वॉच टॉवर,पाँच पगोड़ा और कैंटीन जैसी सुविधाओं से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगा नया अनुभव

रायगढ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी की पहल पर रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक और आस्था का केंद्र गजमार पहाड़ी स्थित हनुमान धाम अब आधुनिक स्वरूप में इको पार्क और इको टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित होगा। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज 08 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर पवनसुत हनुमान जी से प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस प्रोजेक्ट के तहत गजमार पहाड़ी पर योग प्लेटफॉर्म,वॉच टॉवर, पाँच पगोड़ा,बच्चों के लिए खेल परिसर,कैंटीन और इको पार्क जैसी सुविधाएँ विकसित की जाएंगी। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यह कार्य केवल धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार ही नहीं बल्कि रायगढ़ के सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यटन विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि गजमार पहाड़ी रायगढ़ की शान है। यह स्थल शहर के बीच इतनी ऊँचाई और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है। इसके विकास से रायगढ़ पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमारा लगातार प्रयास है कि आपके जीवन में शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल,रोजगार और पर्यटन की सुविधाओं से सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले में युवा बहनों के लिए नवगुरुकुल योजना शुरू की है। इसमें प्रवेश लेकर छात्र दो वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्किल डेवलप कर सकते हैं। जिससे उन्हें अच्छा रोजगार मिले। उन्होंने युवाओं से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।रायगढ़ नगर निगम के महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि लंबे समय से लोगों की मांग थी कि पहाड़ मंदिर का जीर्णोद्धार हो,जिसका शुभारंभ वित्त मंत्री श्री चौधरी के प्रयासों से आज संभव हो पाया है। महापौर ने कहा कि रायगढ़ में स्वास्थ्य,खेल,शिक्षा और संगीत सहित हर क्षेत्र में विकास की सौगात मिल रही है। उन्होंने इको पार्क विकास को स्थानीय जनसुविधा की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल बताया।गजमार पहाड़ी मंदिर विकास योजना की जानकारी देते हुए डीएफओ श्री अरविंद पीएम ने कहा कि विभागीय मार्गदर्शन और सुव्यवस्थित योजना के तहत पहाड़ी को नया स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु एवं पर्यटक आसानी से ऊपर तक पहुंच सकें, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पहाड़ी की चोटी पर वॉच टॉवर,योगा प्लेटफॉर्म,कैंटीन,इको पार्क,बच्चों के लिए खेल स्थल तथा पांच पगोड़ा का निर्माण किया जाएगा। इन सभी सुविधाओं के विकसित हो जाने पर गजमार पहाड़ी न केवल धार्मिक स्थल के रूप में,बल्कि पर्यटन और स्वास्थ्य गतिविधियों के दृष्टिकोण से भी एक आकर्षक गंतव्य बन जाएगी। इस अवसर पर सभापति श्री डिग्रीलाल साहू,श्री कौशलेष मिश्रा,पार्षद श्री मुक्तिनाथ बबुआ,श्री अमित शर्मा,श्री दीपक डोरा,श्री दिबेश सोलंकी,नेहा देवांगन,मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर श्री प्रभात मिश्रा, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी,पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल,नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित प्रशासनिक अधिकारी,बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे l

spot_img

Must Read

spot_img