Homeरायगढ़ न्यूजबैडमिंटन:चक्रधर क्लब के रुद्र यादव का वेस्ट जोन हेतु चयन

बैडमिंटन:चक्रधर क्लब के रुद्र यादव का वेस्ट जोन हेतु चयन

रायगढ़ बैडमिंटन खेल का राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप,कोंडागांव में आयोजित किया गया था जिसके फाइनल में रायपुर की पंडित रवि शंकर यूनिवर्सिटी को हराकर , गुरु घासी दास यूनिवर्सिटी बिलासपुर ने गौरवपूर्ण जीत हासिल किया है । आगामी दिसंबर माह में ओडिशा सम्बलपुर में वेस्ट जोन यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु रुद्र यादव,मानस भट्टाचार्य,धीरज खत्री,तुषार केशरवानी,दिगेंद्र यादव,राजीव वाधवानी का चयन हुआ है । रुद्र यादव की इस उपलब्धि पर चक्रधर क्लब के प्रबंधक एवं हेड कोच अकरम खान , कोच लुकेश यादव,गौरी श्री बेहरा,आमान खान,क्लब के सभी खिलाड़ी एवं पालकों के अलावा , रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अकरम खान,सचिव सौरभ पंडा,कुंदन सिंह,हितेश वर्मा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों,खेल प्रेमियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है । विदित हो कि रुद्र यादव घड़घोड़ा के ग्राम छाल से चक्रधर क्लब आकर अपने गुरु अकरम खान के मार्गदर्शन में नियमित कठिन अभ्यास कर रहे है । इसके पूर्व भी रुद्र यादव ने जिला राज्य स्तरीय ,स्कूल नेशनल में अपने माता पिता के साथ साथ रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है ।

spot_img

Must Read

spot_img