
रायगढ़ राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से दर्ज कराने का आग्रह किया है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्रों में पात्र मतदाताओं को फॉर्म भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम गंजपुर, लैलूंगा, दियागढ़ समेत आसपास के कई ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए लोगों को एसआईआर प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची को अद्यतन करने और सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया प्रारंभ की है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक सूची से वंचित न रह जाए।लैलूंगा के मंगल भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सिंह ने कहा कि एसआईआर शासन की सतत् सत्यापन प्रक्रिया है, जिससे मतदाता सूची को सटीक और धोखाधड़ी मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि बिहार में इस प्रक्रिया के दौरान लगभग 62-63 लाख अपात्र व्यक्तियों की पहचान की गई, जिनमें से दावा-आपत्ति के बाद लगभग 47 लाख नाम सूची से हटाए गए। इनमें मृत व्यक्ति,दो जगह नाम दर्ज होने वाले मतदाता,अस्तित्वहीन नाम और फर्जी मतदाता शामिल थे। वहीं लगभग 21 लाख नए पात्र मतदाताओं (18 वर्ष पूर्ण) के नाम सूची में जोड़े गए। सांसद सिंह ने कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कुल 7.42ः मतदाता घटे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि इस अनुभव से सीख लेते हुए वे अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतें और केवल पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।4 दिसम्बर तक चलेगी एसआईआर कार्य राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 4 दिसम्बर तक चलेगी। जिसके पश्चात संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा तथा 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को निर्धारित है।इस अवसर पर सत्यानंद राठिया जी पूर्व विधायक,मंत्री, श्री दीपक सिदार,उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़,श्रीमती ज्योति भगत,अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा,श्री कपिल सिंघानिया, अध्यक्ष, नगर पंचायत लैलूंगा, श्री मनोज अग्रवाल,उपाध्यक्ष,जनपद पंचायत लैलूंगा,श्री कृष्णा जायसवाल,उपाध्यक्ष,नगर पंचायत लैलूंगा,श्री मनोज सतपथी, मंडल अध्यक्ष लैलूंगा,श्री संजय पटेल, मंडल अध्यक्ष,मुकडेगा,श्री रमेष होता जी,मंडल अध्यक्ष,राजपुर, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष शर्मा जी, श्री रमेष पटनायक जी,श्रीमती स्नेहलता सिदार जी,श्री पालू भगत जी,श्री पारेष्वर प्रधान जी, श्री ललित यादव,एसआईआर प्रभारी, लैलूंगा,श्रीमती रिना भगत, श्री अषोक गुप्ता, श्री मनीष मित्तल, अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स, श्री षिव भगत,अध्यक्ष सरपंच संघ,लैलूंगा, श्रीमती सौभागी गुप्ता,बीडीसी, श्रीमती रहस बाई चौहान, बीडीसी, श्री लल्लू मुण्डा,पार्षद श्री अमरजीत भगत,पार्षद,श्री शम्भु सारथी,पार्षद श्री अमर अग्रवाल,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित समस्त गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। मौके पर मंच संचालन भास्कर बेहरा द्वारा किया गया।



