Homeरायगढ़ न्यूजचक्रधर समारोह 2025,राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह,चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव...

चक्रधर समारोह 2025,राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह,चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव और पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री आर.एस.विश्वकर्मा ने किया दीप प्रज्वलन*

रायगढ़ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के पांचवें दिन का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में हुआ। राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने भगवान श्री गणेश के चरणों में पूजन और रायगढ़ चक्रधर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।अतिथियों ने प्रदेश और देशभर से आए लोक एवं शास्त्रीय कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चक्रधर समारोह ने आज राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर और नृत्य-संगीत की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने का माध्यम है। समारोह में विभिन्न लोक और शास्त्रीय कलाओं की प्रस्तुतियां दर्शकों को न केवल मनोरंजन बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का काम करती हैं। मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने आयोजन समिति के कार्यों की सराहना की और इसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बताया।

spot_img

Must Read

spot_img