
रायगढ़,31 अगस्त 2025 –अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के मंच पर इस बार रायगढ़ की मात्र 14 वर्षीय नृत्यांगना शैलवी सहगल ने अपनी कथक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 9वीं की छात्रा शैलवी ने ताल, लय और भाव-भंगिमाओं की अद्भुत अभिव्यक्ति से रायगढ़ कथक की समृद्ध परंपरा को जीवंत कर दिया।शैलवी सहगल अब तक अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुतियों से सराहना प्राप्त कर चुकी हैं। भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रति समर्पित शैलवी का सपना है कि वे भविष्य में एक प्रोफेशनल कथक नर्तक बनकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करें।
