Homeरायगढ़ न्यूजसंस्कृति और परंपरा का अनूठा पर्व चक्रधर समारोह, कल से सुरों और...

संस्कृति और परंपरा का अनूठा पर्व चक्रधर समारोह, कल से सुरों और थापों से गूंजेगा रायगढ़,5 सितम्बर तक रामलीला मैदान में 10 दिवसीय भव्य समारोह का होगा आयोजन,देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं और दर्शकों को करेंगे मंत्रमुग्ध,1 से 3 सितम्बर तक मोतीमहल में कुश्ती एवं कबड्डी खेलों की होगी प्रतियोगिता

रायगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह का 40वां संस्करण कल 27 अगस्त से आरंभ हो रहा है। 10 दिवसीय इस भव्य आयोजन में देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। समारोह का आयोजन 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोक कलाकार प्रतिभागी शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। कलेक्टर ने बताया कि चक्रधर समारोह 2025 का शुभारंभ 27 अगस्त को शाम 7 बजे राज्यपाल श्री रमेन डेका करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पांच हजार से अधिक क्षमता वाला दर्शकदीर्घा बनाया गया है। समारोह के सुचारू संचालन हेतुअधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो लोग कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए टीवी चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव,सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी,अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img

Must Read

spot_img