
नागपुर/गोंदिया।ऑपरेशन जीवनरक्षक‘‘के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया के आरक्षक ने सतर्कता,चुस्ती,समर्पण के साथ अपनी जान जोखिम मे डालकर आजाद हिंद सुपरफास्ट ट्रेन से उतर कर चाय लेने के बाद चलती ट्रेन में चढ़ते पैर फिसलते रेल यात्री की जान बचाकर मानतावादी सोच को चरितार्थ किया है रेल सुरक्षा बल मंडल मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल/ दपूमरे/नागपुर मंडल अपने मुख्य कार्य रेल संपत्ती की सुरक्षा के साथ साथ यात्रीयो की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी का दायित्व भी बखूबी निभा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की जान बचाने हेतु चलाये जा रहे“ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत बुधवार दिनांक 20.08.2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया के आरक्षक ख्याली राम खोखर गोंदिया स्टेशन प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान गाड़ी नंबर 12130 आजाद हिन्द एक्सप्रेस समय 17 बजकर 07 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 03 पर आयी और समय 17 बजकर 10 मीनट पर रवाना हुई तभी एक बुजुर्ग यात्री चलती गाडी में चढ़ने के प्रयास करते समय असंतुलित होकर गाड़ी के A -1 कोच के प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच लटककर घिसटने लगा यह देखकर तत्काल आरक्षक ख्याली राम खोखर द्वारा अपनी सतर्कता,सूझबूझ और त्वरित कार्यवाही कर अपने अदम्य साहस एवं कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए दौड़कर उसे उक्त यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई, यह देख ट्रेन मैनेजर द्वारा तत्काल ट्रेन को रोका गया,यात्री से पूछने पर उसने बताया कि वह कोच नंबर A -1 मे यात्रा कर रहा था गोंदिया मे गाडी रूकने पर चाय लेने नीचे उतरा था इसी बीच गाडी रवाना हो गई और वह चलती गाडी मे चढने के प्रयास मे संतुलन खोकर गिर गया व गाडी के साथ घसीटते हुए अनहोनी घटना का शिकार होने ही वाला था कि रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षक द्वारा उसकी जान बचाई गई । यात्री को मामूली चोट आई व वह अपनी यात्रा जारी रखने की इच्छा व्यक्त किया,यात्री का सकुशल गाड़ी में चढ़ाकर गाड़ी पुनः अपने गंतव्य हेतु समय 17 बजकर 13 मीनट पर रवाना हुई। यह घटना गोंदिया स्टेशन मे लगे सी.सी.टी.वी.मे कैद हो गई। आरक्षक ख्याली राम खोखर का यह कार्य सतर्कता,बहादुरी,कर्तव्य के प्रति समर्पण व त्वरित कार्यवाही के सामंजस्य के साथ अति सराहनीय कार्य है।रेलवे सुरक्षा बल/दपूमरे/नागपुर मंडल इस सम्बंध में यात्रियों को जागरूक करने हेतु लगातार अभियान चला रहा है और यात्रियो की सुरक्षा एवं सहायता हेतु सदैव तत्पर है तथा यात्रियों से अपील करता है कि आपका जीवन अमूल्य है चलती गाडी मे चढने उतरने का प्रयास ना करे इससे बडी दुर्घटना घट सकती है और आपकी जान को भी खतरा हो सकता है साथ ही जीवन रक्षा करने वाले की भी जान को खतरा हो सकता है।
