Homeरायगढ़ न्यूजजूटमिल के होंडा शो रूम चोरी का खुलासा:3.52 लाख रुपये व बाइक...

जूटमिल के होंडा शो रूम चोरी का खुलासा:3.52 लाख रुपये व बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा होंडा शो रूम से 3.72 लाख रुपये नकदी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के महज कुछ दिनों के भीतर जूटमिल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गई रकम में से 3.52 लाख रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा सीडी डॉन बाइक जब्त की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पंकज अग्रवाल निवासी चैतन्य नगर रायगढ़ ने 14 जुलाई को थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जुलाई की रात शारदा होंडा शोरूम से ऑफिस में रखी दिनभर की बिक्री की राशि 3,72,570 रुपये किसी अज्ञात चोर ने लॉकर समेत चोरी कर ली है। घटना की सूचना पर जूटमिल पुलिस ने अपराध क्रमांक 247/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में जांच टीम ने शोरूम और आसपास सीसीटीवी कैमरे का सघन जांच किया गया । विवेचना के दौरान शोरूम के स्टाफ से पूछताछ किया जा रहा था जांच के दौरान शक एक कर्मचारी दिनेश साहू पर गया,जो घटना के बाद से न केवल ड्यूटी पर नहीं आया था,बल्कि उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने मुखबिर तैनात किए गए। आज 23 जुलाई को सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ग्राम कोतरलिया में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी दिनेश साहू पिता बलराम साहू (40 वर्ष) ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि चोरी की गई रकम में से करीब 15 से 20 हजार रुपये खर्च कर चुका है जबकि शेष राशि लॉकर सहित अपने घर के बाड़ी में छिपाकर रखी थी। पुलिस ने उसके मेमोरण्डम पर चोरी में प्रयुक्त हीरो होंडा सीडी डॉन बाइक (कीमत लगभग 30 हजार रुपये) तथा शेष नगदी 3,52,240 रुपये बरामद कर लिए हैं।चोरी की इस गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रशांत राव,प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी,आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ,शशि भूषण साहू, सुशील यादव और नरेश रजक की भूमिका सराहनीय रही है।आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

spot_img

Must Read

spot_img