Homeरायगढ़ न्यूज*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी रायगढ़ में हुआ उद्घाटन,सह सम्मान कार्यक्रम ग्यारहवीं...

*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी रायगढ़ में हुआ उद्घाटन,सह सम्मान कार्यक्रम ग्यारहवीं कक्षा का हुआ उद्घाटन

रायगढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी रायगढ़ में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष गुलाम रहमान खान अधिवक्ता छत्तीसगढ़ शासन हज कमेटी सदस्य रायपुर,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शोभा शर्मा,पार्षद अमित शर्मा,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सम्माननीय सदस्यगण मेहरून्निशा,इतवार सिंह,पंकजलता यादव व शालेय परिवार की गरिमामय उपस्थिति में ग्यारहवीं कक्षा का उद्घाटन सम्माननीय अतिथियों के करकमलों से लाल रिबन काट कर एवं मंत्रोच्चार के साथ किया गया। तत्पश्चात् तिलक,रोली लगाकर, पुष्प वर्षा कर, आरती उतार कर उपस्थित आगंतुकों को मंचासीन कर शालेय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।सेवानिवृत्त शिक्षकों व नवपदस्थापित शिक्षकों का हुआ सम्मान अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर वरिष्ठ व्याख्याता (संस्कृत)अर्चना स्वर्णकार एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक सुरेश कुमार पटेल,नवपदस्थापित शिक्षक द्वय अंजलिका लाल सहायकशिक्षक,शशिकला सुनीता मिंज शिक्षक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक चांदमारी का दायित्व निर्वहन करने वाले सन्नी खांडे जी का सम्मान शालेय परिवार द्वारा शाल श्रीफल एवं यथोचित उपहार भेंट कर उनके मंगल जीवन की शुभकामनाओं के साथ किया गया।सभा को किया संबोधित*इस अवसर पर पार्षद अमित शर्मा,मेहरून्निशा, शोभा शर्मा, गुलाम रहमान जी संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल मेम ने शाला विकास के साथ -साथ विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने अनुभव, विचार साझा करते हुए सेवानिवृत्त द्वय शिक्षकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनसे शाला व छात्र हित में सहयोग हेतु निवेदन किया।अर्चना स्वर्णकार मेम और सुरेश पटेल ने चांदमारी संकुल के कार्यकाल का अपना स्वर्णिम कार्यकाल बताया।नवपदस्थापित शिक्षकों ने भी अपने उद्गार में संस्था में होने वाले सभी गतिविधियों की सराहना की।कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन*राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षाविद् डॉ.मनीषा त्रिपाठी द्वारा शेरों-शायरी के साथ किए गए मंच संचालन की मुक्त कंठ से प्रशंसा मंचासीन अतिथियों द्वारा की गई।शालेय परिवार द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे शालेय परिवार की सहभागिता रही।अंत में इरयल टोप्पो व्याख्याता (जीवविज्ञान) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

spot_img

Must Read

spot_img