Homeरायगढ़ न्यूजस्टेट कैपिटल रीजन की अवधारणा से होगा प्रदेश का समग्र विकास:ओपी चौधरी

स्टेट कैपिटल रीजन की अवधारणा से होगा प्रदेश का समग्र विकास:ओपी चौधरी

रायगढ़ स्टेट कैपिटल रीजन की अवधारणा के संबंध में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा यह अवधारणा व्यापक और अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अंतर्गत रायपुर, नवा रायपुर, बीरगांव, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव जैसे क्षेत्रों को एकीकृत कर एक समग्र आर्थिक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। यह प्लान शहरी नियोजन और आर्थिक विकास को साझा दृष्टिकोण से जोड़कर इस क्षेत्र को छत्तीसगढ़ का प्रमुख विकास इंजन बनाएगा। इससे न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि उत्पन्न राजस्व से बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों को भी तेजी से विकसित किया जा सकेगा। ओपी ने इस अवधारणा को विस्तृत रूप से समझाते हुए कहा हर महानगर वासी यह सोचते है कि उनके लिए पृथक बाईं पास और रिंग रोड पृथक हो। वही यदि विभिन्न महानगरों को जोड़कर रिंग रोड बाई पास बनाया जाए तो इस प्लानिंग के जरिए ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र को लाभ पहुंचाया जा सकता है।इस प्लानिंग के साथ जैसी आर्थिक आय बढ़ेगी गरीबों किसानों महिलाओं के कल्याण की बहुत सी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकता है। ओपी ने कहा प्रदेश के समग्र विकास की आश्यकता जताते हुए कहा अंतिम व्यक्ति तक ईमानदारी से योजनाओं का लाभ पहुंचना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

spot_img

Must Read

spot_img