डोंगरगढ़।राजशिखर न्यूज नेटवर्क रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने गाडी़ संख्या 15232 (गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस) में कार्यरत 02- एसी कोच अटेंडेंटएवं 01ओबीएचएस स्टाफ सुपरवाइजर से कुल 28 नग अंग्रेजी शराब कीमत -14210/-को बरामद करने में सफलता हासिल की है।और,शा.रे.पु डोंगरगढ को सुपुर्द करने एवं गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है। डोंगरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत अल्डक ने मीडिया को बताया कि दीप चंन्द्र आर्य,मंडल सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में मादक पदार्थो की होने वाली तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभारी रेसुब पोस्ट डोंगरगढ के निर्देशन दिनांक 25.07.2024 को गाड़ी सं 15232 (गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ) में अनुरक्षण डयूटी में तैनात बल सदस्यों के साथ उक्त गाडी में संयुक्त रूप से गश्त एवं चेंकिग अभियान के दौरान बोरतलाव से डोंगरगढ़ के मध्य कोच संख्या A-1,A-2& HA-1 में कार्यरत कोच के अटेन्डट के लिनेन बॉक्स एवं सामान रखने के गेज (कपाट) को गहनता से चेक करने पर उक्त कोच के लिनेन बॉक्स से अलग -अलग 03 पिट्ठू बैग पाये गये जिन्हें चेक करने पर उसमे अंग्रेजी शराब की 28 बोतलें बरामद हुई। जिन्हें अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द करने की सूचना पर रेसुब पोस्ट डोंगरगढ़ के कार्यरत अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा ट्रेन के डोंगरगढ़ स्टेशन आगमन पर अटेंड कर बरामद बैग एवं दोनो अटेंडेट व 01सफाईकर्मी(OBHS) सुपरवाईजर को अनुरक्षण दल के द्वारा उतार कर सुपुर्द किया गया जिन्हें बैग के साथ रेसुब पोस्ट डोंगरगढ़ लाकर जाँच एवं पूछताछ चेकिंग के दौरान उक्त पाये 03 पिट्ठू बैग में कुल 28 नग अंग्रेजी शराब की बोतल (1)Officer Choice-750ML -25 (2)Bacardi 750ML-01 (3)American Pride 180 ML-02 ,बरामद सील बंद मिली बोतलो की अंकित मूल्य कुल किमत -14210 /-रुपये है।रेल गाडी में शराब की बोतल ले जाने के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर तीनों अनुबंध कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि 02 अटेंडेट है जो मंजीरा बीआईपीएस प्राइम साल्यूशन प्रा.लिमिटेड एवं 01- OBHS स्टाफ सुपरवाइज़र,एप्कान इंडिया कंपनी के अधीन अनुबंध पर कार्य करते है एवं बरामद अंग्रेज़ी शराब के बारे में आगे पूछताछ में बताये कि वे उक्त अंग्रेजी शराब गोंदिया से खरीदकर ट्रेन में अवैध रूप से परिवहन कर बिहार ले जाकर इसे अतिरिक्त कीमतों पर बेचना स्वीकार किया उक्त तीनों को अग्रिम कानुनी कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस डोंगरगढ़ को सुपूर्द किया गया आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.30/2024 धारा -34(2)आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक प्रशांत अल्डक रेलवे सुरक्षा बल डोगरगढ़ एवं गाड़ी सं 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में तैनात अनुरक्षण पार्टी प्र.आर,एस. ठाकुर,प्र.आरक्षक एस.के.यदु रेसुब पोस्ट डोंगरगढ़ एवं प्र.आरक्षक राजेश मिशाल एवं आरक्षक राहुल घागरे रेसुब पोस्ट राजनांदगांव का कार्य सराहनीय रहा है।