Homeक्राईम न्यूजप्रशासन, पुलिस व नगर निगम की टीम ने पैदल मार्च कर सड़क...

प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की टीम ने पैदल मार्च कर सड़क तक सामान फैला कर दुकान लगाने वालों को दी समझाइश  

निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
रायगढ़। दुकानों के बाहर सड़क तक सामान, होर्डिंग, ग्लो साइन बोर्ड आदि रखकर यातायात अवस्थित करने वालों को व्यवस्था बनाये रखने की समझाइश देने आज शाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा यातायात व नगर निगम की टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, उपायुक्त नगर निगम सुतीक्ष्ण यादव, डीएसपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा, नायब तहसीलदार गिरीश निंबलकर, टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल के साथ यातायात, कोतवाली और नगर निगम की टीम द्वारा शहर के मार्केट एरिया में पैदल मार्च किया गया। अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की गई की सड़क तक सामान फैलाकर रखने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है, व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पट्रोलिंग द्वारा एलाउंमेंट कर ऐसे व्यपारियों को हिदायत दिया गया कि वे निर्देशों का पालन करें। इस दौरान नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर कार्यवाही किया गया।

spot_img

Must Read

spot_img