Homeरायगढ़ न्यूजआईएस‌ओ ने किया जामपाली खदान का निरीक्षणदिया सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश

आईएस‌ओ ने किया जामपाली खदान का निरीक्षणदिया सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश

बरौद कालरी। रायगढ़ क्षेत्र की जामपाली खुली खदान का बुधवार शाम को एस‌ईसीएल बिलासपुर मुख्यालय के आंतरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारी जी एम खनन संजीव अग्रवाल ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में श्री अग्रवाल के साथ रायगढ़ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जेड सैलो, आईएस‌ओ अधिकारी प्रबंधक सर्वेक्षण दीपक खरे,जामपाली ओसीएम के खान प्रबंधक ओम प्रकाश अटल,खान सुरक्षा अधिकारी रोहित कुमार सामल, उत्पादन अधिकारी बिनोद कुमार सिन्हा,संप्रेषण अधिकारी दिनेश कुमार अहिरवार,कामगार निरीक्षक खनन मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य शामिल थे। एस‌ईसीएल आईएस‌ओ अधिकारी संजीव अग्रवाल ने जामपाली खुली खदान में ओ बी फेश एवं कोयला फेश के साथ पानी सम्प एवं खान से पानी निकासी सहित अन्य कार्यो का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने का दिशानिर्देश दिया।

spot_img

Must Read

spot_img