Homeरायगढ़ न्यूजकांग्रेस ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती

कांग्रेस ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती


सेवानिवृत वरिष्ठ कांग्रेसी गुरुदेव संतोष चौहान जी का किया सम्मान

रायगढ़ जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज 5 सितंबर को भारत गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन जी के जन्मदिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी की स्मृति तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात सभी कांग्रेसजनों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक एवम कांग्रेस उपाध्यक्ष को जिला कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने सम्मानित किया।व इस अवसर पर शाखा यादव ने बताया कि हर साल भारत में 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस बनाया जाता है. इस दिन को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्षय पर साल 1962 से मनाने की शुरूआत हुई थी. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना जीवन शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने की ओर समर्पित किया था. उनका जन्म 5 सितंबर के दिन साल 1888 में आंध्र प्रदेश के एक छोटे से शहर में हुआ था. मंद्रास के क्रिश्चिन कॉलेज से शिक्षा लेने के बाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कलकत्ता विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों में बतौर प्रोफेसर काम किया था. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ना सिर्फ बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने बल्कि अध्यापकों को भी बच्चों के जीवन में प्रकाश भरने के लिए प्रेरित किया।आज इस शिक्षा दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार,रानी चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष,नारायण घोरे पूर्व एल्डरमैन,राकेश पांडेय प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस,शेख ताजीम, संतोष कुमार चौहान,अभिषेक शर्मा,सैय्यद इम्तियाज,अरुणा चौहान,पदमा चौहान,श्यामा सिंह,गोरेलाल बरेठ,दीपक भट्ट,राजेन्द्र यादव,शारदा सिंह गहलौत,सोनू पुरोहित,वनवारी लाल डहरिया,संतोष ढीमर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

spot_img