Homeरायगढ़ न्यूजकलेक्टर श्री गोयल ने हरी झंडी दिखाकर उल्लास रथ को किया रवाना

कलेक्टर श्री गोयल ने हरी झंडी दिखाकर उल्लास रथ को किया रवाना

01 से 08 सितम्बर तक चल रहा है साक्षरता सप्ताह

रायगढ़/कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके माध्यम से जन-जन साक्षरता का प्रचार-प्रसार होगा। ज्ञात हो कि जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अंतर्गत जिले में शिक्षा से वंचित 15 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम कलेक्टर एवं अध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन मेंसफलतापूर्वक जारी है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले में उल्लास साक्षरता सप्ताह का आयोजन 1 से 8 सितंबर तक किया जा रहा है। जिसके लिये अलग-अलग दिवसों में अलग अलग कार्यक्रम निर्धारित है।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक दिवस की गतिविधियां शैक्षणिक संस्थानों में की जा रही है। जिसका उद्देश्य उल्लास कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है। इसी कड़ी में 3 सितम्बर को उल्लास नवभारत साक्षरता के पांच महत्वपूर्ण घटकों एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्रदर्शित करते हुए उल्लास रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर एवं अध्यक्ष,जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के.व्ही.राव,जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र कुमार चौधरी, जिला साक्षरता मिशन के जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_img

Must Read

spot_img