
महिलाओं के साथ आए दिन बढ़ते दुष्कर्म पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी मौन प्रदर्शन
रायगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार 3 सितंबर को प्रदेश की भाजपा सरकार बनने के बाद महिलाओं पर आए दिन बढ़ रहे दुष्कर्म गैंगरेप को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की अगुवाई में आज मुँह में काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन सत्यग्रह का कार्यक्रम किया गया जिसमे सैकड़ों कांग्रेसजनों ने हाथ मे तख्तियां व कांग्रेस पार्टी के झंडे लेकर हिस्सा लिया व मौन सत्यग्रह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहे पर पहुंची ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि इस मौन प्रदर्शन द्वारा हम अपने आंदोलन का शान्त पर दुष्कर्म पीड़िताओं के दिल से निकली हुई आह की ध्वनि ” उन लोगों तक पहुंचाना चाह रहे हैं जो महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म से उतपन्न चीखों को महसूस नहीं कर पा रहे है और सब कुछ जानते बुझते भी दैत्यों की भांति कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं।हमारे इस आंदोलन का मक़सद सरकार को हिलाना है और जब इसे हम काली पट्टी के साथ कर रहे हों तो ये सत्ता के नशे में चूर उजले कपड़े वाले लोगों को भी उनके कपड़ों पर लगे काले दाग देखने पर मजबूर कर देता है।
अनिल शुक्ला ने कहा कि पिछले 9 माह से जब से बीजेपी सत्ता में बैठी है महिलाओं के दुष्कर्म गैंगरेप व प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और एक ओर जहां आरोपियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है व पुलिस और प्रशासन भी आरोपियों को बचाने में संलिप्त पाए जाते है जिस कारण इंसाफ की गुहार लगाते पीड़ित महिलाओं को दर दर भटकना पड़ रहा है और जब आंदोलन करने से ही एफ आई आर लांच हो रहे हों तब हमे ये कहने में कतई भय नहीं है कि अपराधियों का हौसला बढ़ाने में शासन प्रशासन की पूर्ण संलिप्तता हो चुकी है तभी देश की बहन बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा और सरकार में बैठे लोग पीड़िताओं की आवाज को दबाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।आज देश में स्कूल की नाबालिक बच्ची, दफ्तर में काम करने वाली महिला, बस में चलने वाली गृहणी क्या सुरक्षित है? ऐसा प्रतीत होता है कि आधी आबादी के लिये, महिलाओं के लिये इस देश में कोई जगह सुरक्षित नहीं बची है। पूरा देश आक्रोशित है आज पूरा देश आंदोलित है। जिस तरह की घटना बंगाल में हुई। कितनी निर्भया चाहिये इस देश को और कितनी निर्भया की कुर्बानी होगी तब ये देश जागेगा और सत्ता का संरक्षण खत्म होगा? अनिल शुक्ला ने छत्तीसगढ़ के महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधो पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की बात हो चाहे वो रायपुर के बस स्टैण्ड के सामने बलात्कार का मामला हो, भिलाई के एक डीपीएस स्कूल में चार साल के बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला हो,जहां पुलिस ने बिना एफआईआर,बिना जांच के घटना को नकार दिया। रायगढ़ के पुसोर में एक आदिवासी महिला का 14 लोगो के द्वारा किया गया दुष्कर्म का मामला हो, जशपुर में एक बच्ची के साथ सामूहिक दूराचार का मामला हो, कोण्डागांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला हो, छत्तीसगढ़ भी लगातार बढ़ते दुष्कर्म और यौन शोषण के मामलो में अछूता नहीं है। यह सभ्य समाज और पुरूषो पर धब्बा है।
शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले 8 महीनों में 600 बालात्कार के मामले सामने आए है व महिलाओं के खिलाफ 3000 से ज्यादा आपराधिक गतिविधियां हुई हैं।जो थमने का नाम ही नहीं ले रहे । शुक्ला ने महिलाओं के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों के विरोध में किए गए मौन प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेताते हुए कहा “या तो जागो नहीं तो कुर्सी छोड़कर भागो”आज के मौन प्रदर्शन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर जानकी काटजू, जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, प्रदेश प्रवक़्ता द्वय हरेराम तिवारी व संजय देवांगन, नारायण घोरे पूर्व एल्डरमैन, रानी चौहान अध्यक्ष महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, वीनू बेगम,संतोष चौहान,रमेश कुमार भगत,रंजना पटेल,वसीम खान, रिंकी पांडेय,विनोद कपूर,शारदा सिंह गहलौत,अरुणा चौहान, पदमा चौहान,सुनीता मिंज, विजया अजगले,संजुकता सिंह राजपूत,लाता खुंटे,यशोदा कश्यप,गणेश घोरे,सैय्यद इम्तियाज,गोविंद साहू,सत्यप्रकाश शर्मा,श्रेयांश शर्मा,सोनू पुरोहित सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।



