Homeरायगढ़ न्यूज33 पाव अंग्रेजी और देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार,चौकी खरसिया पुलिस...

33 पाव अंग्रेजी और देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार,चौकी खरसिया पुलिस की अवैध शराब पर का

रायगढ़ कल, दिनांक 02.09.2024 की रात्रि खरसिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चौकी खरसिया पुलिस ने रायगढ़ चौंक के पास घेराबंदी कर शराब रेड की कार्रवाई की, जहां एक व्यक्ति को बैग में अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा गया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम संदीप पटेल (पिता भोजराम पटेल), उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम चपले बायंक चौक बताया। आरोपित संदीप पटेल से *28 पाव गोल्डन गोवा सुपीरियर व्हिस्की, 05 पाव देशी मसाला मदिरा* मिला । पुलिस ने उक्त शराब के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने नोटिस लिखित में दी। इसके बाद अवैध शराब की जप्ती कर, संदीप पटेल के खिलाफ धारा 34(2) और 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। खरसिया पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।

spot_img

Must Read

spot_img