Homeरायगढ़ न्यूजपिता के द्वारा डाटने पर एक नाबालिक लड़का उत्तर प्रदेश से भागकर...

पिता के द्वारा डाटने पर एक नाबालिक लड़का उत्तर प्रदेश से भागकर रायगढ पहुंचा आरपीएफ ने चाइल्ड को सौपा

रायगढ़ पिता के द्वारा डाटने पर एटा का एक नाबालिक लड़का उत्तर प्रदेश के एक जिला से भागकर को रायगढ पहुँच गया। जिसे रायगढ़ आरपीएफ ने मानवता का परिचय देकर उसे चाइल्ड लाइन रायगढ़ को सुपुर्द किया। रेल् सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि दिनांक 29 अगस्त् 2024 को प्लेटफार्म डियूटी में तैनात प्रधान आरक्षक् रणवीर द्वारा एक नाबालिक लड़का को रेलवे स्टेषन रायगढ़ में प्लेटफार्म नं. 01 में घुमते हुए देखा, उससे पूछताछ करने नाबालिक,ने पिता का नाम लोकपाल यादव पता-ग्राम नगलाबली, थाना-जैतरा, जिला-एटा (उ.प्र.) का रहने वाला बताया। आगे पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने पिताजी द्वारा डांटने पर वह घर से भाग कर आया है।उन्हें सुरक्षित रे.सु.ब.पोस्ट रायगढ़ लाया गया एवं इसकी सूचना चाईल्ड लाईन रायगढ़ को दिया गया। सूचना पाकर चाईल्ड लाईन टीम मेंबर नारायण यादव मोबाईल नंबर 8085101095 रे.सु.ब. पोस्ट रायगढ़ में उपस्थित हुये। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण उपरांत उपरोक्त मेंबर चाईल्ड लाईन रायगढ़ को स्टेशन मास्टर रायगढ़ के माध्यम से उनकी उपस्थिति में सही सलामत सुपुर्द किया गया l परिवार् को सूचना दे दी रायगढ़ आरपीएफ ने मानवतावादी कार्य किया।

spot_img

Must Read

spot_img