Homeरायगढ़ न्यूजपिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री विश्कर्मा से वस्त्र निगम के पूर्व...

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री विश्कर्मा से वस्त्र निगम के पूर्व अध्यक्ष जगदीश मेहर व प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने की मुलाकात

भूतपूर्व कलेक्टर से औपचारिक भेंट:पुराने कार्यकाल की यादें हुईं ताजा

रायगढ़ करीब डेढ़ दशक पहले रायगढ़ के कलेक्टर रहे पूर्व आईएएस आर एस विश्वकर्मा मंगलवार को ओबीसी कल्याण आयोग के अध्यक्ष के तौर पर शहर में मौजूद थे। प्रशासनिक समीक्षा के बाद सर्किट हाउस में भूतपूर्व कलेक्टर ने नगर के गणमान्य जनों से औपचारिक भेंट की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश मेहर, वरिष्ठ पत्रकार व प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हरेराम तिवारी आदि वरिष्ठ राजनेताओ ने भी श्री विश्वकर्मा से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान वर्ष 2005-06 के दौर में ज़िले के कलेक्टर रहे आर एस विश्वकर्मा के पुराने कार्यकाल की यादें ताजा हुईं। इस भेंट में भूतपूर्व कलेक्टर तथा ओबीसी कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने अपने रायगढ़ में कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को याद किया गया।भूतपूर्व कलेक्टर ने कहा,”मुझे जिले के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला, और मैं अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों पर गर्व करता हूं।”मुलाकात के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि भूतपूर्व कलेक्टर का कार्यकाल जिले के विकास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है, और हम उनके अनुभव और मार्गदर्शन से लाभ उठाना चाहते हैं।इस भेंट में आईएएस अधिकारी जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र कुमार यादव,एसडीएम प्रवीण तिवारी,निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी,डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा, जिला रेडक्रॉस प्रबंधक मुकेश शर्मा सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,जिन्होंने भूतपूर्व कलेक्टर के साथ अपने अनुभव साझा किए। यह भेंट जिले के प्रशासनिक अधिकारियों,गणमान्य जनों और भूतपूर्व कलेक्टर के बीच एक मजबूत संबंध बनाने में मददगार साबित हुई।

spot_img

Must Read

spot_img