रायगढ़ छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न भागों में शिक्षकों हेतु भर्ती परीक्षाओं की मांग तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के लगभग 33000 पद रिक्त है जिनमें शिक्षकों के भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था। इस हेतु विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा उनके घोषणा पत्र में चुनाव के पश्चात ही तत्काल 33000 पदों पर शिक्षक भर्ती का वादा किया गया था । परंतु आज तक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया केवल इनकी घोषणा पत्र तक ही सिमट गई है। सरकार द्वारा युक्ति युक्तकरण का नियम लाकर लगभग 4000 स्कूलों को बंद भी किया जा रहा है तथा विभिन्न स्कूलों को आपस में युक्तकरण भी किया जा रहा है जिससे शिक्षकों के लगभग 13000 पद स्वत: ही समाप्त हो जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में लाखों बी.एड. तथा डी.एड./डी.एल.एड. योग्यता धारी प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं यदि अभी शिक्षक भर्ती नहीं आती है तो इनमें से अनेक अभ्यर्थियों के आयु सीमा समाप्त हो जाएंगे और ये परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। इसी आक्रोश के फल स्वरुप अभ्यर्थी सोशल मीडिया ‘X’ के प्लेटफार्म पर अपना देशव्यापी ट्विटर अभियान चला रहे हैं । इनकी मांग X पर इंडिया के टॉप ट्रेंड टॉपिक में चल रही है।



