
रायगढ़ स्टेशन चौक युवा समिति के कुलदीप सिंह के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें जिले के श्रद्धालु कृष्णा जन्माष्टमी मेला को देखने हजारों की तदाद में ग्रामीण एवं शहर से लोग आते है स्टेशन चौक युवा समिति के द्वारा भव्य भंडारा आयोजित किया गया जिसमें नारायण घोरे,सतपाल घोरे अखिलेश नर्सिंग मनवा भगत चंदन टांक गणेश घोरे राजू पांचाल सफल मैत्री सहित अनेक युवा प्रशाद वितरण में शक्रिय रहे वही शहर के गौरी शंकर मंदिर चौक में कापी यूनियन,इतवारी बाजार में फ्रेंड्स फाउंडेशन व रामनिवास टाकीज चौक में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ हजारों की तदाद में श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया



