कार्यक्रम प्रभारी अमरजीत भगत ने कहा बीजेपी सरकार में बढ़ रहे लगातर अपराध
रायगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज के गांधी जी की प्रतिमा के पास धरना प्रदेर्शन के विषय मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने धरना स्थल पर द्विए संबोधन में बताया बलौदाबाज़ार की घटना को लेकर कहा कि प्रदेश बीजेपी की सरकार झूठे मनगढंत मिथ्या आरोप्नो से कांग्रेस नेताओं की छबि खराब करने में लगी है जिसके तहत भाजपा की सरकार द्वारा पुलिस को दबाव देते हुए युवक कांग्रेस पदाधिकारियों व 2 बार के विधायक व पूर्व महापौर देवेंद्र यादव को बलौदाबाजर में हुई आगजनी व हिंसा की घटन्स को लेकर दुर्भावना पूर्वक गलत आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया जिसका कि कांग्रेस पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में धरना देकर अपना विरोध दर्ज किया है। अनिल शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस की इंटेलिजेंस एजेंसियों को यह क्यों नहीं पता चला कि इतनी बड़ी घटना होने जा रही है, पुलिस ने हिंसा रोकने की कोई बड़ी तैयारी नहींकी,बलौदाबाजार में घटी घटना में नागपुर से सैकड़ो की संख्या में लोग आए थे.उन्हें किसने बुलाया था यह जांच का विषय है,इन सब तथ्यों को लेकर और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा है कि देवेंद्र यादव की रिहाई नहीं होने पर आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।रायगढ़ धरना कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बरसते पानी मे धरना स्थल से अपने संबोधन में कहा कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट को साफ दर्शाता है। यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है। विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार में न भाषण दिये और न ही कलेक्टर ऑफिस प्रदर्शन में शामिल हुये। वे भीड़ में पांच मिनिट रूक कर वापस आ गये थे। कही भी किसी हिंसक घटना में उनके संलिप्तता का कोई भी साक्ष्य नहीं और न ही वे किसी भी प्रकार की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उनको गलत तरीके से गिरफ्तार किया है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा प्रारम्भ से ही शांतिप्रिय रही है और अहिंसा कांग्रेस के पूर्वजों की देन है हमने आजादी भी अहिंसा के रास्ते से हासिल की थी उन्होंने बताया कि हम सभी धर्मों का आदर करते हैं और सुख हो या दुख हो हर वक़्त उनके साथ खड़े रहते है वहीं उन्होंने कहा सतनामी समाज शांति के प्रतिक श्वेत ध्वज को लेकर बहुत ही शांत समाज है। हमारेव्याह के सतनामी समाज को भाजपा टारगेट कर रही है समाज तो समाज अब तो छत्तीसगढ़ में आज पत्रकार भाई भी सुरक्षित नहीं है 6 महीने में पत्रकारों पर हमला उनके कार्यालय में तोड़फोड़ उन्हें झूठे प्रकरणों को फसाना जैसी वारदातें बीजेपी के राज में एका एक बढ़ गई है। हमारी महिलाएं बहने भी सुरक्षित नहीं है रायगढ़ पुसौर का गैंगरेप कांड ने भाजपा की साय सरकार की पोल खोल कर रख दिया है इस घटना में अभी भी कई गिरफ्तारियां शेष हैं,शायद सरकार के आते ही खुलेआम अपराध मर्डर गैंग रेप सुपारी किलिंग बढ़ गए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भय के साए में जी रही है। जब सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार विधायक और निर्दोष लोगों को हिटलर शाही कर जेल भेजा जा रहा हो तो सामान्य जनता इनके राज में कैसे सुरक्षित रहेगी।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रकाश नायक व हृदयराम राठिया विकाश शर्मा,रेखा वैष्णव,संजय देवांगन एवम अन्य वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया एवम कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने किया।आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया,रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक,पूर्व विधायक हृदयराम राठिया,संगीता गुप्ता,पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय,नागेंद्र नेगी , महापौर जानकी काटजू,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस ग्रामीण विकास शर्मा,प्रभारी महामन्त्री शहर शाखा यादव,शिव पांडेय,बिहारी पटेल,प्रदेश सलीम नियारिया,प्रवक़्ता द्वय हरेराम तिवारी व संजय देवांगन,राकेश पांडेय महासचिव युवक कांग्रेस,नारायण घोरे,पूर्व एल्डरमैन,रानी चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष,शेख ताजीम,संतोष चौहान, उपेंद्र सिंह,वसीम खान, आरिफ हुसैन,आशीष जायसवाल,विनोद कपूर,रिंकी पांडेय,सुरेंद्र सिंह,हर्ष भट्ट,सुकलम्बर,नरेंद्र जुनेजा,दीपक, कामता पटेल,संतोष बोहिदार,प्रेम शुक्ला, प्रेम गुप्ता,किरण पंडा,सुनीता मिंज, यशोदा कश्यप,अरुणा चौहान,पदमा चौहान,रेखा वैष्णव,सौरभ अग्रवाल,सपना सिदार,लता खुंटे,किरण बरेठ,गोरेलाल बरेठ,संजुक्ता सिंह राजपूत,संपति सिदार,लता खुंटे,किरण पैंकरा,सैयद इम्तियाज,लोकेश देवांगन,गणेश घोरे,आशीष शर्मा,श्रेयांश शर्मा,पंकज गुप्ता,साहिल भट्ट,वैभव चौबे,सजन श्रीवास,लल्लू सिंह,बलवीर सिंह,,अनुराग गुप्ता,तरुण गोयल, सोनू पुरोहित,रुक्मणि साहू,ठण्डाराम बेहरा,भूपदेव चौहान,भोजकुमार राठिया,चमरू सिदार,शुकलाल राठिया,गंगाराम पोरते पीताम्बर सिंह राठिया सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।



