Homeरायगढ़ न्यूजसंत शिरोमणि के हाथों जनमाष्टमी झूला उत्सव का शुभारंभ,तोड़ी गई वीआईपी को...

संत शिरोमणि के हाथों जनमाष्टमी झूला उत्सव का शुभारंभ,तोड़ी गई वीआईपी को बुलाने की परंपरा

श्याम बगीची में चार दिवसीय झांकी दर्शन आज से आरंभ

रायगढ़ शहर के श्याम बगीची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित स्वचलित झांकी महोत्सव का आरंभ 24 अगस्त की शाम को प्रख्यात संत अग्निशिखा महाराज के हाथों किया जाएगा। खास बात यह है कि करीब ढाई दशकों से आयोजित हो रहे रायगढ़ की धार्मिक परंपरा में पहली बार संत शिरोमणि के हाथों जनमाष्टमी झूला उत्सव का आरंभ हो रहा है। इस रोचक एवं सार्थक परिवर्तन के सूत्रधार खाटू नरेश के अनन्य भक्त और प्रतिष्ठित समाजसेवी बजरंग अग्रवाल लेंध्रा हैं।बजरंग सप्ताह भर पहले ही श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।अब तक, यह परंपरा रही है कि जनमाष्टमी झूला उत्सव का शुभारंभ राजनेताओं व ब्यूरोक्रेट्स के हाथों संपन्न होता था। लेकिन इस वर्ष,आयोजन समिति ने संत शिरोमणि को आमंत्रित करने का निर्णय लिया,जिसे लोगों ने सराहा है। शुभारंभ के दौरान ही शनिवार को श्री श्याम मंडल की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी श्याम बगीची झांकी स्थल में ही आयोजित किया गया हैप्रेस वार्ता के माध्यम से बजरंग लेन्ध्रा ने झांकी मेले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि चार दिवसीय मेले में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए अग्निशमन,पेयजल,भोजन प्रसाद और सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर सभी तरह की तैयारी संस्था की ओर से की गई है। संस्था के नव नियुक्त अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा ने बताया कि दुर्ग के अंजोरा के कारीगरों ने 18 स्वचालित झांकिया बनाई हैं वहीं मनोहर पुष्प सज्जा कोलकाता के कारीगरों के द्वारा की गई है। लड्डू गोपाल,राधा श्याम और बांके बिहारी की तीन झांकियां श्याम मंदिर के भीतर स्थापित की गई हैं। चोरी,धक्का मुक्की और अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस बल तथा सीसीटीवी की मजबूत निगरानी बिठाई गई है। बजरंग ने बताया कि श्रीश्याम जन्मभूमि खाटू राजस्थान में भी रायगढ़ के श्याम भक्तों ने 40 करोड़ की लागत से भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया है जो बीते वर्ष ही पूर्ण हुआ है और पूरे छग से खाटू की यात्रा करने वाले श्याम भक्तों को इस धर्मशाला में रियायती सुविधा मिलने लगी है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने श्याम मंडल की सेवा भावना को नई प्रतिष्ठा और ऊंचाई पर पहुंचाने का आश्वासन भी दोहराया।बजरंग अग्रवाल लेंध्रा और श्याम मंडल के सभी सदस्यों ने जनमाष्टमी झूला उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी शहरवासियों से व्यवस्था में सहयोग का अनुरोध किया है।इस प्रेस वार्ता में अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा के अलावा उपाध्यक्ष कैलाश बेरीवाल,सचिव सुनील अग्रवाल वकील, सह सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार अनिल गर्ग, भाई महावीर,कमल आशाराम,आनंद गर्ग, लक्ष्मीनारायण शर्मा,रवि शर्मा, सचिन बंसल,सुनील बंसल,संजय अग्रवाल, राजेश बोरबेल सहित श्रीश्याम के प्रेमी भक्त मौजूद रहे।

spot_img

Must Read

spot_img