Homeरायगढ़ न्यूजगैंगरेप की जघन्य वारदात पर सरकार की निष्क्रियता को लेकर कांग्रेस ने...

गैंगरेप की जघन्य वारदात पर सरकार की निष्क्रियता को लेकर कांग्रेस ने निकाली काली पट्टी लगाकर मौन रैली

पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने उठाए कानून व्यवस्था को लेकर सवाल

जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण द्वारा प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों व रायगढ के पुसौर ब्लाक में घटित आदिवासी युवती के साथ जघन्य गैंगरेप की घटना को लेकर सरकार की लचर कानून व्यवस्था व पीड़िता के साथ यथा समय इंसाफ न किये जाने पर पूर्व केनिनेट मंत्री व विधायक खरसिया उमेश पटेल की अगुवाई में व विद्यावती सिदार विधायक लैलूंगा,रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक,महापौर जानकी काटजू,जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की उपस्थिति में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ प्रदेश की साय सरकार की कार्यप्रणाली व स्थानीय प्रशासन की लचर व विफल रही कानून व्यवस्था के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मौन यात्रा निकाली गई।मौन यात्रा के संबंध में पूर्व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि कल ही हम सब जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ पुसौर जाकर पीड़िता के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर उन्हें शीघ्राति शीघ्र इंसाफ दिलवाने व हर सम्भव सहायता शासन से दिलाए जाने की बात कही थी व इसी कड़ी में आज यह मौन यात्रा कांग्रेस ने निकाली है जिसमे स्कूल कॉलेज व कामकाजी महिलासों ने भी घटना का विरोध जताते हुए बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की है जिससे यह कहा जा सकता है कि इस जघन्य गैंगरेप की घटना से महिलाओं में कितना ख़ौफ़ है और वे खुद को इस सरकार में असुरक्षित महसूस कर रही हैं व सभी ने मौन यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर शासन को संदेश दिया है कि प्रदेश के लोग गैंगरेप की इस जघन्य अपराधिक घटना के प्रति व उदासीन कानून व्यवस्था से काफी चिंतित हैं और आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में लिप्त सभी दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिए जाने हेतु इस मौन प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं।लैलूंगा विधायक बिद्यावती सिदार ने कहा की इस घटना ने शान्तिप्रिय जीवन यापन करने वाले समाज के हर वर्ग को झकझोर के रख दिया है इसकी जितनी भी ज्यादा निंदा की जा सके वह कम है उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना की तीखी निंदा कर एक जांच समिति बनाई है जिसमे कहा गया है कि पुसौर क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना की कांग्रेस पार्टी गंभीरता से जांच की जावेगी व इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौपेगी । जिसके बाद से ही पुसौर दुष्कर्म मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच की गति तेज कर दी है और 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।जबकि रिपोर्ट में और भी लोगों का घटना से जुड़े होने की बात पीड़िता ने प्राथमिक रिपोर्ट सूचना में कही है। कांग्रेस ने अपनी जांच टीम में पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में चार विधायक व एक सदस्य को शामिल किया है। इस समिति में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे,विधायक लैलूंगा विधावती सिदार,विधायक सरायपाली चातुरी नंद,विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राणलहरे व सारंगढ़ के अरूण मलाकार को शामिल किया है।मौन यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल,लैलूंगा विधायक बिद्यावती सिदार पूर्व विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक,संगीता गुप्ता, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,जानकी काटजू महापौर रायगढ़,जयमाला सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक़्ता हरेराम तिवारी,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी महामन्त्री विकास शर्मा शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,सलीम नियारिया,विकास ठेठवार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण घोरे, राकेश पांडेय महासचिव प्रदेश युवक कांग्रेस,आशीष जायसवाल अध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस,रानी चौहान अध्यक्ष महिला कांग्रेस, मोहम्मद वसीम खान , विनोद कपूर,रिंकी पांडेय,शेख ताजीम,संजय देवांगन, अमृत काटजू, जयदेव मित्रा,रंजना पटेल,सपना सिदार,संजुक्ता सिंह,गोरेलाल बरेठ, सत्यप्रकाश शर्मा,कामता पटेल,रवि पांडेय,शारदा सिंह गहलौत, गणेश घोरे, मुरारी भट्ट, आशीष शर्मा,कुंजबिहाती सिदार, संतोष चौहान गुरुजी,,अनुराग गुप्ता,तरुण गोयल,आशीष यादव,श्रेयांश शर्मा, अभिजीत श्रीवास,वैभव मेहर, मयंक भगत, जफर अंसारी,साहेब खान,दीनू देवांगन,दुर्गेश श्रीवास,एजाज खान,गोविंद साहू,सोनू पुरोहित,अरुणा चौहान,रेखा वेशनब,किरण बरेठ,उर्मिला लकड़ा,सुनीता मिंज,पदमा चौहान,सत्यभामा सिंह,श्यामा सिंह, विजया अजगले,सारिका चौहान,राधा साहू,केवरा बाई ,लक्ष्मी कला चौहान,संतोषी सारथी,सुमन चौहान,उषा चौहान,, सनक चौहान,ममता चौहान, माला व्हॉहसन,रजनी चौहासन,लक्ष्मींन चौहान, किरण चौहान,रास्मति चौहान ,प्रीति चौहान सहित अन्य कांग्रेसजन छात्राएं व कामकाजी महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

spot_img

Must Read

spot_img