
रायगढ़ हिन्दी दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सूबे के वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने भारतेन्दु हरिश्चंद्र की कविता का जिक्र करते हुए कहादेश की मातृ भाषा हिन्दी हैं और
अपनी मातृभाषा के ज्ञान के बिना मन की पीड़ा, यानी हृदय की बेचैनी या दुख दूर नहीं हो सकता है अपनी भाषा का ज्ञान किसी भी समाज या व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है, क्योंकि उसी के माध्यम से व्यक्ति अपनी संस्कृति और पहचान से जुड़ता है। हिंदी दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए ओपी चौधरी ने कहा आजादी के बाद देश को एका के सूत्र में पिरोने के लिए एक ऐसी भाषा की जरूरत थी जो राष्ट्रीयता का बोध भी कराए। हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकार राजेन्द्र सिंह का 50 वे जन्मदिन को हिन्दी दिवस के लिए श्रेष्ठ माना गया था।हिंदी दुनिया में चौथी सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है। वही देश की बड़ी आबादी बोलचाल में हिंदी उपयोग में लाती है। हिंदी दिवस हमें हमारी भाषा के प्रति सम्मान और प्रेम का स्मरण कराता है।
