
रायगढ़ अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि जितेंद्र आहूजा,लखन आहूजा,संजय आहूजा,हरीश आहूजा के पिता जी वह आहूजा सायकल के संचालक श्री होतुमल आहूजा जी का आज आकस्मिक निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12.09.25 दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे उनके निवास स्थान सिंधी कॉलोनी पक्की खोली से पंजीरी प्लांट मुक्तिधाम को जाएगी।
