Homeरायगढ़ न्यूजमाँ शारदा को समर्पित अनवरत सृजन के लिए कवयित्री सुषमा प्रेम पटेल...

माँ शारदा को समर्पित अनवरत सृजन के लिए कवयित्री सुषमा प्रेम पटेल सम्मानित

रायपुर 07 सितंबर 2025// साहित्य की पावन साधना और सतत सृजनशीलता के लिए “वक्ता मंच रायपुर” ने प्रख्यात कवयित्री श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल को छत्तीसगढ़ महिला गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया। मंच ने उनके उस अनूठे संकल्प की सराहना की, जिसमें वे प्रतिदिन माँ शारदा को सृजन-पुष्प अर्पित करती हैं और “सुषमा के स्नेहिल सृजन” की कड़ी निरंतर साहित्यिक मंचों पर साझा करती हैंसम्मान पाकर श्रीमती पटेल आह्लादित हो उठीं। उन्होंने कहा—यह सम्मान मेरे लिए केवल गर्व का विषय नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत है। माँ शारदा के आशीर्वाद से मेरी तूलिका अनवरत चलती रहे, यही मेरी कामना है। इस अवसर पर साहित्य जगत के रचनाकारों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का आयोजन 6 सितम्बर 2025 को राजधानी रायपुर स्थित सभागार वृन्दावन में किया गया था lउल्लेखनीय है कि हाल ही में माह अगस्त में कवयित्री सुषमा प्रेम पटेल साहित्य सृजन संस्थान के द्वारा प्रदत्त साहित्य सृजन काव्य रत्न सम्मान_ 2025 से भी सम्मानित हुई हैं l इसी तरह आज 7 सितम्बर को वृन्दावन हॉल रायपुर में वेंकटेश साहित्य मंच द्वारा उन्हें उत्कृष्ट व्यंग्य रचना हेतु सम्मानित किया गया l

spot_img

Must Read

spot_img