
रायपुर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन भोपाल अंचल के अंतर्गत रायपुर क्षेत्र की की साधारण सभा एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन रायपुर अंचल के महाप्रबंधक श्री दिवाकर सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के पूर्व महाप्रबंधक तथा एसोसिएशनके राष्ट्रीय सहायक महासचिव डॉक्टर जवाहर कर्णावट ने की। प्रारंभ में संगठन के अध्यक्ष श्री गिरीश आचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। महासचिव श्री सत्यनारायण पालीवाल ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तीन वरिष्ठ सदस्य श्री एच. एस. कानेटकर, श्री वीरेंद्र कुमार सिंह तथा श्री जी. नरैया का अभिनंदन किया गया ।समारोह को पदाधिकारी श्री आर.के. मंडल, श्री ए. पी. सिंह तथा श्री के. सी.माहेश्वरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एस. एंटोनी सामी ने किया।
