Homeरायगढ़ न्यूजगुलाम रहमान खान और मेहरुन्निशा के सहयोग से विद्यार्थियों को मिली लेखन...

गुलाम रहमान खान और मेहरुन्निशा के सहयोग से विद्यार्थियों को मिली लेखन सामग्री,,रविशंकर प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका ने कहा आगे भी इसी तरह के सहयोग की है अपेक्षा

रायगढ़ चांदमारी स्थित शासकीय रविशंकर प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री का वितरण किया गया। राज्य हज कमेटी के सदस्य अधिवक्ता गुलाम रहमान खान और मेहरुन्निशा के सहयोग से छात्र छात्राओं को पढ़ाई हेतु लेखन सामग्री प्रदान किया गया
डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन एवं शाला विकास समिति के गुलाम रहमान खान और मेहरुन्निशा से प्राथमिक शाला के छात्रों को पढ़ाई हेतु आवश्यक सामग्री प्रदाय करने आग्रह किया था। जिस पर इनके सहयोग से विद्यार्थियों को लेखन सामग्री कापी,पेन,पेंसिल,रबर,शार्पनर आदि प्रदाय किया गया। इसके लिए हम शाला परिवार की ओर से हृदयतल से कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। उनके सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभ मिला है। उन्होंने बताया की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहुंचे बतौर अतिथि राज्य हज कमेटी के सदस्य अधिवक्ता गुलाम रहमान खान और शाला विकास समिति की मेहरुन्निशा से जरूरतमंद विद्यार्थियों को कॉपी पेन सहित अन्य लेखन सामग्री की जरूरत को बताया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ता गुलाम रहमान खान और शाला विकास समिति की मेहरुन्निशा के द्वारा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया। आवश्यक लेखन सामग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। विद्यालय की प्रधान पाठिका डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने इसके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि है भविष्य में भी उनके द्वारा शाला एवं विद्यार्थियों के हित में इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा शाला परिवार रखता है।

spot_img

Must Read

spot_img