Homeरायगढ़ न्यूजमंच से कांग्रेस नेताओं ने भरी हुंकार,सचिन ने कहा उमेश खरा सोना,रायगढ़...

मंच से कांग्रेस नेताओं ने भरी हुंकार,सचिन ने कहा उमेश खरा सोना,रायगढ़ से शुरू हुआ कांग्रेस का देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान,कांग्रेस नेता और हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली रायगढ़ में वोट अधिकार यात्रा, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

रायगढ़ शहर वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों से गूंज उठा,प्रदेश कांग्रेस का वोट अधिकार यात्रा में कार्यकर्ता और आम जनता का सैलाब आ पहुंचा। सत्तीगुड्डी चौक से शुरू होने वाले यात्रा में भीड़ इतना था कि सचिन पायलट,उमेश पटेल सहित तमाम बड़े नेताओं के स्वागत पश्चात उन्हें खुली जीप तक पहुंचने में सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पार्टी के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट,पीसीसी चीफ दीपक बैज,छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत,पीसीसी सह प्रभारी जरिता लैतफलांग,पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल,पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया,विधायक लालजीत सिंह राठिया,देवेंद्र यादव,श्रीमती विद्यावती सिदार,चातुरी नंद ,उत्तरी जांगड़े, कविता प्राण लहरे, रामकुमार यादव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है। इसके बाद तमाम नेता कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए वोट अधिकार यात्रा पर निकले यात्रा लगभग डेढ़ किलोमीटर तक चली। सत्तीगुड़ी चौक के बाद घड़ी चौक, हंडी चौक, सुभाष चौक,गांधी प्रतिमा से लेकर एसपी ऑफिस तक लोगों का हुजूम था। यात्रा का समापन स्टेशन चौक कांग्रेस भवन के सामने विशाल आम सभा के रूप में हुआ। मंच से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल को खरा सोना बताया है पायलट ने कहा इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव के कसौटी में उतरने से निखारा आता है।अपेक्षा से अधिक हुए लोग*
बारिश और उमस भरी गर्मी को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ता व समर्थक की इतनी अधिक संख्या में उपस्थिति की अपेक्षा नहीं की जा रही थी। परन्तु इसके विपरीत कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थकों के जोश खरोश के साथ उपस्थिति ने रायगढ़ शहर में जन सैलाब की स्थिति उत्पन्न कर दी। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्यक्रम में महज 2 से 3 हजार लोग ही शामिल होंगे। मगर कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित आम लोगों का रुझान भी इस कार्यक्रम में देखने को मिला कार्यक्रम में लगभग 10 हजार से भी अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है जो सत्ता के खिलाफ जनादेश होने का इशारा है।सालों बाद कांग्रेस का सफल कार्यक्रम 2018 में खरसिया विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के चुनावी सभा के बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा कार्यक्रम रायगढ़ जिले में नहीं हुआ हालांकि राहुल गांधी के द्वारा चलाए गए भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यात्रा का पड़ाव रायगढ़ में था। लेकिन कार्यक्रम में भीड़ की कमी स्पष्ट देखने को मिला था। लेकिन 16 सितंबर को पूर्व मंत्री उमेश पटेल के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष नगेंद्र नेगी और अनिल शुक्ला ने कमाल कर दिया। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बैठक का दौर चल रहा था। जिला अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी जिले के सभी ब्लॉक मंडल तथा सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं के संपर्क में थे। इसलिए सालों बाद रायगढ़ जिले में कांग्रेस का कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल हुआ है।काफिले का हुआ जगह-जगह स्वागतशक्ति गुड्डी चौक से नेताओं का काफिला निकलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता तथा समर्थकों का स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया यात्रा के दौरान युवक कांग्रेस एनएसयूआई नगर निगम के पार्षद महिला कांग्रेस पीसीसी के पदाधिकारी के द्वारा अलग-अलग स्थान में काफिले का स्वागत किया गया कांग्रेस नेता सचिन पायलट उमेश पटेल सहित सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और उन पर फूलों की माला बरसाई।पूरे यात्रा के दौरान नंदू भैया अमर रहे उमेश पटेल जिंदाबाद,सचिन पायलट और राहुल गांधी के नाम से नारे लगते रहे।वोट चोरी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता:पायलटपायलट ने मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 1952 में काग्रेस के लोगों को लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार वोट का दिया था। जिसे पिछले 11 साल में चुरा लिया गया सरकार जंगल की चोरी करती है देश की धन संपदा की चोरी कर रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। वोट की चोरी को बर्दास्त नहीं किया जा सकता हमारे नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से हिसाब मांगा तो चुनाव आयोग एफ़ी डेविड मांगता है यह तो वहीं बात हुई कि थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखवाने जाए तो थानेदार हम से एफ़ी डेविड देने को कहे क्या चोरी की रिपोर्ट करने पर अब देश में एफ़ी डेविड देना होगा। कर्नाटक, बिहार में लाखों वोटरों के नाम काटे गए जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया गया । और एक ही घर में दो सौ से अढ़ाई सौ वोटरों के नाम जोड़ दिए गए ताकि चुनाव को प्रभावित कर अपने पक्ष में किया जा सके राहुल गांधी ने इसी को लेकर आवाज उठाई है वोट चोरी का मुद्दा अब पूरे देश में गूंज रही है।भाजपा लोकतंत्र की कर रही हत्या:दीपक बैज*बीजेपी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है ये सरकार अपने अधिकार का दुरूपयोग कर रही है तथा देश की जनता को लूटना चाह रही है। कांग्रेस की कार्यकर्त्ता को एक होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ कर फ़ेंकना है। आज जीएसटी से पूरे प्रदेश के तमाम छोटे से बड़े व्यापारी परेशान है। कौन भूल सकता है रायगढ़ के उस काले अध्याय को जहाँ रायगढ़ के 150 से अधिक गरीबों के घरों को बीजेपी सरकार द्वारा तोड़ा गया। आज छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगार हैं,किसानों के लिए खाद नहीं है। ये सरकार गरीबों,किसानों तथा बेरोजगारों की हितकारी नहीं है।
*गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगा: उमेश पटेल*आज वोट अधिकार यात्रा के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आदरणीय सचिन पायलेट जी ने रायगढ़ को देकर हम सब को ये शौभाग्य दिया कि हम इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर सकें। राहुल गाँधी जी का जो कार्य है उसे हम आगे बढ़ा सकें। बीजेपी की सरकार में बिजली का बिल का बोझ प्रदेश की जनता पर डाल दिया है भाजपा के डबल इंजन सरकार के डबल मार से प्रदेश की जनता परेशान है, किसानों को खेती के लिए खाद नहीं दिया जा रहा है। मंत्री उमेश पटेल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, नगेंद्र नेगी सहित सभी कार्यकर्ताओं को वोट अधिकार यात्रा के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उमेश पटेल ने कहा राज्य एवं केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का लड़ाई जारी रहेगा।

spot_img

Must Read

spot_img