Homeरायगढ़ न्यूजपश्चिम बंगाल के आभूषण दुकान से लगभग 27 लाख रूपये का सोना...

पश्चिम बंगाल के आभूषण दुकान से लगभग 27 लाख रूपये का सोना लेकर फरार हो रहे आरोपी को अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन से आरपीएफ की विशेष टीम ने किया गिरफ्तार

नागपुर/गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्ये रेलवे नागपुर मंडल द्वारा पश्चिम बंगाल के नेहाटी के आभूषण दुकान से लगभग 27 लाख रूपये का सोना लेकर फरार हो रहे आरोपी को अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन से आरपीएफ की विशेष टीम ने धर दबोचने में अहम कामयाबी हासिल की है।आरपीएफ मंडल मुख्यालय नागपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दीपचंद्र आर्य ने मीडिया को जानकारी दी कि दिनांक 17 अगस्त 2025 को क्षेत्रीय मुख्यालय कंट्रोल रूम बिलासपुर से सुचना प्राप्त हुई कि पंश्चिम बंगाल के नेहाटी पुलिस थाना द्वारा सुचना दी गई है कि नेहाटी की एक आभूषण दुकान मे गोल्ड कारीगरी का कार्य करने वाले एक कारिगर द्वारा आभूषण की दुकान से अपने साथ 276 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हो गया है जिस संबंध मे पंश्चिम बंगाल के पुलिस थाना नेहाटी मे अपराध क्रंमांक 227/25 u/s 316(5)/3(5) BNS dtd 17.08.2025 दर्ज किया गया है तथा आरोपी का उस समय लोकेशन नागपुर मंडल के क्षेत्राधिकार मे होना बताया गया।श्री दीप चंन्द्र आर्य/ मंडल सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल /दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा सूचना प्राप्ति होते ही मामले की गंभीरता को देखते हुये व स्वयं संज्ञान मे लेते हुए रेसुब मंडल टॉस्क टीम,अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया की संयुक्त टीम को तत्काल संधन जांच हेतु आदेशित किया गया साथ ही मंडल के सभी पोस्ट प्रभारीयो एवं अपराध गुप्तचर शाखा को भी चेकिंग कर मामले मे फरार आरोपी की धरपकड हेतु कार्यवाही हेतु निर्देशति किया गया।आदेश प्राप्ती उपरांत पोस्ट प्रभारी गोंदिया,एवं प्रभारी CIB गोंदिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपक कुमार,सउनि.के.के. निकोड़े मंडल टॉस्क टिम,अन्‍य बल सदस्यो के साथ आरोपी के लोकेशन के आधार पर हावडा से आने वाली गाड़ी संख्या 12834 गोंदिया स्टेशन आगमन उपरांत गाड़ी के सभी कोचो में सघन चेकिंग के दौरान प्राप्त फोटो के व्यक्ती को गाड़ी के कोच B7/33,34 & 36 में अपने परिवार के साथ यात्रा करते पाया I इस दौरान गाड़ी गोंदिया से रवाना हो गई रेसुब टीम द्वारा गाडी मे सवार होकर आगे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ती ने अपना नाम अतुल सतीश जाधव, उम्र 24 वर्ष,पता ग्राम बलवन, थाना आठपाडी,जिला सांगली, महाराष्ट्र बताया तथा अपनी पत्नी व पिता के साथ PNR no 6756966896 HWH से NGP तक यात्रा करना बताया I प्राप्त सूचना के आधार पर गोल्ड के बारे में गहनता से पूछने पर बताया कि वह नेहाटी,हावड़ा में गोल्ड कारीगरी का कार्य करता है और अपने साथ 276 ग्राम गोल्ड( सोने जैसी पीले धातु जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रूपये) लेकर यात्रा कर रहा है I टीम प्रभारी द्वारा पुलिस थाना,नेहाटी के थाना प्रभारी श्री अरुण प्रसाद घोष,9147889533 से समन्वय कर जानकारी साझा कर FIR no 227/25 u/s 316(5)/3(5)BNS dtd 17.08.2025 मामले में फरार आरोपी एवं सोने जैसी पीले धातु (गोल्ड) की जानकारी साझा कर वही व्‍यक्ति होने की पुख्ता जानकारी पर पुलिस थाना नेहाटी पंश्चिम बंगाल को सुचना देकर व उनके द्वारा आरोपी को बल अभिरक्षा मे रखने हेतु आग्रह करने पर उक्त आरोपी/व्यक्ती को बल अभिरक्षा में लेकर तिरोड़ा स्टेशन में उतारा गया तथा सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया लाया गया,व पुलिस थाना नेहाटी को सुचना दी गई। पुलिस थाना नेहटी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के इस कार्य की प्रसंशा कर आभार व्यक्त किया गया तथा पुलिस थाना नेहाटी द्वारा उक्त आरोपी को लेने हेतु अधिकारी एवं स्टॉंफ रवाना होने की सुचना रेसुब पोस्टर गोंदिया को दी गई। रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल को इसके पूर्व भी अन्य राज्यो से इस प्रकार के अनेक गंभीर किस्म के अपराध को अंजाम देकर रेलवे के माध्यम से भागने की कोशिश की सुचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन चेकिंग व खोजबीन कर आरोपीयो को पकडकर संबंधित पुलिस थानो को सुपुर्द किया गया है यही कारण है कि रेलवे सुरक्षा बल की कर्मठ शाख एवं छबि के कारण अन्य राज्यो की भी पुलिस द्वारा भी फरार आरोपीयो के संबंध मे सहायता हेतु सुचनाओ का आदान प्रदान किया जाता है रेलवे सुरक्षा बल आम जनता से व सभी सम्मानित नागरिको से अपील करता है रेल गाड़ियों में प्रतिबंधित सामानो,मादक पदार्थो,नगदी एवं सोने-चॉदी आदि की अवैध तस्क री के साथ-साथ मानव तस्करी जैसे अपराध की अशंका अथवा सूचना प्राप्त होने पर इसकी सूचना तुरन्तद रेलवे सुरक्षा बल /शासकीय रेलवे पुलिस को दे ताकि इस पर रोक लगाई जा सके और दोषियो पर कानूनी कार्यवाही की जा सके इस संदेश को स्वयं,तथा प्रिंट मीडीया,इलेक्ट्रिानिक मिडीया एवं सोशल मिडीया के माध्यमा से प्रचार प्रसार एवं लोगो को जागरूक कर अपना सहयोग प्रदान करे। रेलवे सुरक्षा बल आपकी सुरक्षा के लिये सदैव तत्पडर एवं प्रतिबद्ध है।

spot_img

Must Read

spot_img