Homeरायगढ़ न्यूजकार्मेल में डाक्टर प्रशांत पांडेय के मुख्य आतिथ्य में मना 79 वां...

कार्मेल में डाक्टर प्रशांत पांडेय के मुख्य आतिथ्य में मना 79 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

रायगढ़ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन अपने स्वतंत्रता के संघर्ष, इस संघर्ष में शहीद जनों को याद करने और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ साथ हमारे व्यक्तिगत विकास ही नहीं बल्कि सामाजिक प्रगति और एक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण और आवश्यक है । स्थानीय कार्मेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में भी स्वतंत्रता दिवस के 79 वे वर्ष पर आयोजित देश भक्ति से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पूरे उत्साह और उमंग के साथ रायगढ़ के समाज सेवी डॉक्टर प्रशांत पांडेय वाइस प्रेसिडेंट एम एस पी स्टील एंड पावर ग्रुप ऑफ कंपनी जामगांव रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य और फादर निर्मल डायसिस रायगढ़ जन सेवा विभाग के डायरेक्टर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया । आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस विभाग के अधिकारियों के उपस्थिति में मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रशांत पांडेय ने शाहिद विप्लव त्रिपाठी को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और सभी मंचस्थ अतिथि और शिक्षक,शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया । प्रार्थना गीत व प्रार्थना नृत्य के बाद मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रशांत पांडेय व विशिष्ट अतिथि फादर निर्मल ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और इसके बाद अतिथिगण कार्मेल परिसर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पण किया साथ ही अतिथियों ने छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्मेल बैंड के साथ प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली संस्था के व्याख्याता श्री राजय महाले सर ने मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रशांत पांडेय और विशिष्ट अतिथि फादर निर्मल का परिचय दिया और संस्था की प्रबंधिका सिस्टर नम्रता ने अतिथियों का साल और पौधे से स्वागत और सम्मान किया । इसके बाद संस्था के हिंदी माध्यम, अंग्रेजी माध्यम, के जी कक्षाओं के बच्चों ने देश भक्ति से ओत प्रोत आकर्षक रंगारंग बहुत ही सुंदर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत मय पी टी प्रस्तुत किया, छात्रा जिया सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास और महत्व को बताते हुए देश भक्ति पूर्ण सुंदर विचार प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रशांत पांडेय ने अपने उद्बोधन में अपने कार्मेल में अध्ययन के दिनों को याद करते हुए विद्यालय के मूल्य आधारित उत्कृष्ट शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कार्मेल विद्यालय के प्रबंधक,शिक्षक गणों के अनवरत प्रयास की सराहना करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी चूंकि छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह 25 वां स्वतंत्रता दिवस है अतः आज के कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति व पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी छात्राओं ने प्रदर्शन किया कार्मेल विद्यालय अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कमजोर और सर्वहारा वर्ग की महिलाओं के स्वालंबन के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु टेलरिंग कक्षाओं का निः शुल्क प्रशिक्षण वरिष्ठतम सिस्टर आइरिन (97 वर्ष) के मार्गदर्शन में करती है और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूरा कर चुके प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रशांत पांडेय द्वारा प्रदान किया गया। स्वतंत्रता 3 के इस कार्यक्रम में शिक्षिका मीरा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया इस कार्यक्रम में संस्था की प्रबंधिका सिस्टर नम्रता,सिस्टर जया ग्रेस,सिस्टर कैरल,सिस्टर सितारा,संस्था के सभी शिक्षक,शिक्षिकाए,कर्मचारी और छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का आकर्षक व सफल संचालन शिक्षिका सलमा बानो और शिक्षिका रेखा चौबे ने किया ।

spot_img

Must Read

spot_img