
रायगढ़ रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ और रेल्वे पुलिस जीआरपी की संयुक्त टीम ने सुबह साढ़े सात बजे काली मंदिर के सामने लगे तिरंगा को फहराया कर राष्ट्रगान गाकर सलामी सेल्यूट देते हुए 79 स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाया।आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ और जीआरपी थाना रायगढ़ के प्रभारियों ने 15 अगस्त की सुबह रेल सुरक्षा बल बिलासपुर से आए सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री एस पी अत्री की विशेष उपस्थिति में आजादी के पूर्व पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करके दोनों थानों के स्टाफ ने मां भारती के जय कारे भारत माता की जय ,भारत माता की जय,वंदे मातरम वंदे मातरम के बाद कुलदीप कुमार आरपीएफ प्रभारी और जीआरपी प्रभारी श्री वर्मा ने तिरंगा फहराया और दोनों थानों के स्टाफ ने राष्ट्रगान शुरू कर तिरंगे सलामी सेल्यूट देते हुए सलामी दी। सभी स्टाफ ने भी एक दूसरे को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। पंद्रह अगस्त के पावन पर्व पर दोनों थानों के स्टाफ भी साफ सुथरी ड्रेस और अपने जूतों को चमकाकर आए थे। उनमें भी आजादी का जज्बा साफ दिख रहा था। सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री एस पी अत्री के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक में फ्लैग मार्च किया ।
