Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस थानों व चौकियों में ध्वजारोहण,देशभक्ति...

रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस थानों व चौकियों में ध्वजारोहण,देशभक्ति के जयकारों से गूंजा माहौल

रायगढ़ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले के सभी थाना और चौकियों में प्रतिवर्ष की भांति शुक्रवार सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सशस्त्र गार्ड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान के साथ उपस्थित पुलिसकर्मियों और जनसमूह के बीच‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज उठे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थअधिकारियों-कर्मचारियों सहित जिले और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम,नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा,श्री सुशांतो बनर्जी, श्रीमती साधना सिंह,नगर निरीक्षक श्री सुखनंदन पटेल सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा। इसी कड़ी में जिले के सभी थाना और चौकियों में भी थानाध्यक्षों ने ध्वजारोहण कर परंपरा का निर्वहन किया और देशप्रेम की भावना को प्रबल किया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही,जिन्होंने तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे जोश के साथ दिया।

spot_img

Must Read

spot_img