
पेंड्रा मरवाही गौरेला में प्रति वर्ष अनुसार आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव कार्यकम में राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव मुख्य अतिथि होंगे। यह उल्लेखनीय है पेंड्रा मरवाही में आयोजित जन्माष्टमी कार्यकम पूरे छत्तीसगढ़ में एक भव्य कार्यकम रहता है इतनी विशाल शोभा यात्रा शायद ही अन्य जिलों में होती होगी। पूरी दो नगर परिषद में शोभा यात्रा भ्रमण करने के पश्चात शाम को मंचीय कार्यक्रम रहता है। पेंड्रा मरवाही के कार्यकम में बिंद्रावन से पधारे कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण जी की मनमोहक झांकी तथा रास नृत्य आयोजित पूरे शोभा यात्रा में रहता है। यदुवंशी भाई पूरे एक माह से कार्यकम की तैयारी में जुटे रहते हैं। यहां के भाईचारे में सभी वर्ग समुदाय तथा अन्य सभी धर्म प्रेमी जन एक साथ कार्य करते हैं। कार्यकम में 7000.से10000, यदुवंशी भाई शामिल होते। इस बार के कार्यकम में रेजांगला रज कलश यात्रा के बारे में भी जिला वासियों को राष्ट्रीय सचिव द्वारा जानकारी दी जाएगी तथा 18. नवंबर को दिल्ली में आयोजित रेजांगला रज कलश यात्रा के पूर्णता पर विशाल कार्यकम में शामिल होने अनुरोध करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी नरेंद्र यादव एवं ओम प्रकाश यादव जिला अध्यक्ष पेंड्रा मरवाही गौरेला द्वारा जारी की गई है
