Homeरायगढ़ न्यूजभारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है“स्वतंत्रता दिवस”ऋचा,छत्तीसगढ़ के विकास में स्व अजीत...

भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है“स्वतंत्रता दिवस”ऋचा,छत्तीसगढ़ के विकास में स्व अजीत जोगी के योगदान को रेखांकित किया गया,जोगी निवास में शान से लहराया तिरंगा,ऋचा जोगी ने किया ध्वजारोहण

रायपुर, छत्तीसगढ़, 15 अगस्त 2025: सिविल लाइन स्थित जोगी निवास में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती डॉ. ऋचा जोगी ने की जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति और देशप्रेम की अलख जगाई। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, छत्तीसगढ़ महतारी और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया इस दौरान डॉ. ऋचा जोगी ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अध्याय है, जब 200 वर्षों की गुलामी के बाद देश को आज़ादी मिली। उन्होंने कहा, *”यह आज़ादी लाखों शहीदों के बलिदान का परिणाम है, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज हमारा कर्तव्य है कि उनके सपनों को साकार करते हुए एक समृद्ध और समावेशी भारत का निर्माण करें।”उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास में स्व. अजीत जोगी के योगदान को भी रेखांकित किया कार्यक्रम में पार्टी के संगठन मंत्री सौरभ झा और मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने भी देशभक्ति से ओत-प्रोत विचार रखे। सौरभ झा ने स्व अजीत जोगी के सपनों का छत्तीसगढ़ निर्माण करने में अपना सर्वांगीण योगदान देने का आह्वान किया, जबकि भगवानू नायक ने संविधान-लोकतंत्र की रक्षा की शपथ दिलाई कहा स्व अजीत जोगी के बताए मार्ग पर चलकर छत्तीसगढी महतारी के सेवा करने का अपील किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता-अखंडता, सामाजिक न्याय और विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ ऋचा जोगी,सौरभ झा,अधिवक्ता भगवानू नायक,गौरव सिंह नवीन अग्रवाल,प्रियांशा पॉल, सत्यम डोंगरे,सुजित डहरिया,हर्ष पाल,पूरनलाल पाटले,सूर्यानारायण,रामकुमार टेकाम,राजेश बंजारे,रामकुमार निषाद,पारस नायक,मदन नायक,रोहित नायक,देवशीष नायक,दीनदयाल कुर्रे,गोकुल जांगडे, किशन काँड्रा आदि उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

spot_img