

रायगढ़ इंदिरा नगर मदरसा गौसुल वरा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर कार्यकम आयोजित किया गया था जिसमें पूर्व पार्षद संजय देवांगन ने ध्वजारोहण किया उसके बाद देश भक्ति कार्यकमों का आयोजन हुआ कार्यक्रम में बच्चों को मिटाई वितरण किया गया मुख्य रूप से वार्ड पार्षद आरिफ हुसैन,पूर्व एल्डर मेन दयाराम धुर्वे,पूर्व पार्षद व एम आई सी सदस्य संजय देवांगनसंरक्षक निसार अली,गुलाब खान मौलाना मेहदी हसन,बाबा खान,शेख ताजीम,रेखा वैष्णव,साहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे l
