Homeछत्तीसगढ़सारंगढ़जुआ खेलते दुर्ग जिला के 6 जुआड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे,नगद 20...

जुआ खेलते दुर्ग जिला के 6 जुआड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे,नगद 20 हजार जप्त

सारंगढ़।पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा,अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा सट्टा/जुआ एवं अपराध में संलिप्त ब्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सारंगढ़ निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा जुआ/सट्टा पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर 29 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मल्दा(ब)गोह कोकडी कोलिहाडहर पठार मे घेराबन्दी कर जुआ खेलने वाले जुआड़िया-1.सुदर्शन श्रीवास पिता ईश्वर प्रसाद साकिन गोबरसिंहा थाना बरमकेला 2.प्रकाश चैहान पिता शंकरलाल चौहान साकिन गोबरसिंहा थाना बरमकेला 3.टीकराम चौहान पिता गंगाधर सा.बनहर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ 4. रामदयाल चौहान पिता प्यारीलाल सा.बनहर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ 5.अश्वनी बरिहा पिता इन्दरसिंह सा.बैगिनडीह चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ 6. विद्याधर चौहान पिता शिवप्रसाद चैहान सा.सालर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ को पकड़ा गया l उक्त जुआड़ियो के कब्जे से कुल नगदी रकम 20,700 रू व 52 पत्ती ताश एंव काला नीला रंग का चटाई को जप्त किया गया।आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्यवाही की गई।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-59 कैलाश जांगड़े आरक्षक-विक्रम सिंह सिदार, विनेाद चंद्रा,भुनेश्वर चंद्रा,ओम चंद साहू सायबर सेल प्रभारी-सउनि रामकुमार मानिकपुरी,सउनि चक्रधर सिंह राठौर,आरक्षक-लदीपक मैत्री,कृष्णा महंत,विजय यादव की प्रमुख भूमिका रही।

spot_img

Must Read

spot_img