


रायगढ़ अल मुस्लिम मस्जिद फाउंडेशन रायगढ़ के तत्वाधान में सिरते हसनैन इस्लामिक नॉलेज कंपनी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।यह प्रतियोगिता दो ग्रुप जूनियर और सीनियर ग्रुप में आयोजित की गई थी। इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शोरूम को कैश पुरुष्कर सहित रिक्वेस्टि पत्र भी प्रदान किया गया। इसके बाद हज यात्रा से वैकल्पिक हाजियों का भी सम्मान किया गया।रविवार को मधुबन स्थित परा मस्जिद गरीब नवाज में अल मुस्लिम डेमा फाउंडेशन के तत्वाधान में सिरते हसनैन इस्लामिक कॉलेज में लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुस्लिम समाज के सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया। आयोजित किया जाएगा.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज के परिवेश में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ दीन के बारे में परामर्श देना है।अल मुस्लिम मस्जिद फाउंडेशन के अध्यक्ष डेविड खान ने बताया कि मस्जिद गरीब नवाज़ को ऑल मुस्लिम मस्जिद फाउंडेशन में सीरत ए हसनैन और ऐज़ाज़ हुज्जाज ए इकराम द्वारा रखा गया था। जिसमें 100 से अधिक बच्चों की टुकड़ी ने हिस्सा लिया और रायगढ़ के 6 हाजियों हाजी मोहम्मद अमजद वली साहब,हाजी शेख मोहम्मद मेराज साहब,हज्जन निग़ार नाज़,हज्जन कनीज फातिमा,हज्जन रुखसाना मैट,हज्जन सादिका खातून का इस्तकबाल का निधन हो गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत साबरी साहब ने की। रायगढ़ के सभी समिति के लोगों ने इस कार्यक्रम में शिक्षा दी। इस कार्यक्रम में बिलासपुर महासचिव सचिव अब्दुल रहीम खान,कलीम साहब बिलासपुर महासचिव के रूप में उपस्थित रहे।



