

रायगढ़ लैलूंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संगठनात्मक बैठक में पहुंचे संगठन प्रभारी सन्तोष राय अग्रवाल का स्थानीय कांग्रेस जनों ने भव्य स्वागत किया सांस्कृतिक भवन लैलूंगा में आयोजित बैठक में जोन सेक्टर व बूथ स्तर के प्रभारीगणों सहित आसपास के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर लैलूंगा की लोकप्रिय विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार,पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता हृदयराम राठिया,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश शर्मा,प्रांतीय प्रवक़्ता हरेराम तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता भुवाल शुक्ला,जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल, जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप केरकेट्टा,तमनार संगठन प्रभारी संजय शुक्ला,पूर्व जनपद अध्यक्ष किरण पैंकरा,कांग्रेस नेता गोपाल शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा,युवा कांग्रेस लैलूंगा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र साह की विशेष उपस्थिति में नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों व पार्षदों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसने सभी जनप्रतिनिधियों को कांग्रेस का गमछा भेंट किया गया।बैठक में कांग्रेस के संगठन प्रभारी संतोष राय में अपने वक्तव्य में कांग्रेस संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा बूथ से लेकर मंडल स्तर तक संगठनिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज हमें संगठनिक मजबूती हेतु कांग्रेस की विचारधारा के तहत ऐसे लोगों को संगठन में जोड़ना होगा जिससे विरोधी ताकतों से हर स्तर में मुकाबला किया जा सके साथ ही टीम ऐसी हो जिससे कांग्रेस पार्टी के मान व कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान में कमी न आ पाए। संतोष राय ने बूथ अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों के चयन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए और आने वाले समय में एकजुट होकर कांग्रेस को पुनःजन-जन की आवाज़ बनाने का आह्वान किया गया। विधायक श्रीमती विद्यावती कुंज बिहारी सिदार ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि यह एक विचारधारा है जो गरीब, किसान,मजदूर,युवा,महिला और शोषित वर्ग के हक की आवाज उठाता है यही वह विचार है जिसने हमें आजादी दिलाई,संविधान दिया और देश को विकास की राह पर अग्रसर किया। पूर्व विधायक हृदय राम राठिया ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे पार्टी की विचारधारा,जनहितकारी नीतियों और संघर्षशील परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाए। यह बैठक लैलूंगा में कांग्रेस के जनाधार,सांगठनिक संरचना और एकजुटता की ताकत का प्रतीक बनकर उभरी। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र साह ने किया। कार्यक्रम में जनपद सदस्यों,पार्षदों सहित क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं में मनोज जायसवाल,मूलचंद सूर्यवंशी, बाबूलाल बंजारे,आलोक गोयल, अपरांश सिन्हा,आकृत सारथी,सतीश शुक्ला,प्रमोद प्रधान,सम्राट महंत,आदित्य बाजपेई,शंकरलाल यादव,योजना पैकरा,विनय जायसवाल,सदानंद निषाद,पूर्णावती पैंकरा,रामप्यारी सिदार,रायमती चौहान,देवमती पैंकरा,मोहनलाल साहू, मनीराम कुजूर,अब्राहम टोप्पो,दिनेश तिर्की,राकेश बहेरा,हृदय राम दाऊ, निधि भोय,सीताराम यादव,परमानंद पैंकरा,भूपदेव पटेल,भोज कुमार राठिया,सुरेश राठिया,दस केतन यादव, पोथीराम सिदार,रवि यादव आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।



