Homeछत्तीसगढ़देव संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में छात्रा का प्रवेश

देव संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में छात्रा का प्रवेश

सक्ती (टेमर)–जिला सक्ती के समीपस्थ ग्राम टेमर के चौधरी पटेल परिवार से कामना पटेल का उत्तराखंड में स्थापित देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में स्नातकोत्तर स्तर पर जर्नलिज्म एवं मास मीडिया विषय में प्रवेश प्राप्त कर ग्राम टेमर सहित क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । सर्वप्रथम यहां प्रवेश पाने हेतु उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एकमात्र परीक्षा केंद्र राजनांदगांव में एंट्रेंस एग्जाम को उत्तीर्ण करना होता है । बुलावा आने पर हरिद्वार में दो चरण में साक्षात्कार को उत्तीर्ण करना पड़ता है । कामना पटेल स्नातक को गुरु घसीदास विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर स्नातकोत्तर की पढ़ाई को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में करने का फैसला लिया । कामना पटेल के बड़े पापा चैतन्य प्रसाद पटेल (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ) ,खगेश पटेल ( सेवानिवृत्त कृषि विकास अधिकारी ) एवं माता ईश्वरी पटेल सहित परिवार के लोगों ने चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना किए है । जनपद पंचायत सक्ती के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 टेमर , कृषि स्थाई समिति के सभापति टंकेश्वर कुमार पटेल आपके पिता हैं जिन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं आधुनिक भारत का अद्भुत और अनुपम उदाहरण देव संस्कृति विश्वविद्यालय के संस्कार में देखने को मिलता है जहां विभिन्न विषयों के साथ आध्यात्मिकता और योग की शिक्षा भी दी जाती है पत्रकारिता विषय में सफल होकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में अपने पुत्री को सेवा प्रदान करने की बात कही ।

spot_img

Must Read

spot_img