Homeरायगढ़ न्यूजनेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महन्त महाजेंको जंगल कटाई की घटना का जायजा...

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महन्त महाजेंको जंगल कटाई की घटना का जायजा लेने 30 जून को मूडग़ांव जाएंगे,प्रभावित ग्रामवासियों से मिलकर उनके न्यायिक विरोध प्रदर्शन पर समर्थन देंगे

रायगढ़ तमनार ब्लाक के मुड़ागांव में अडानी ग्रुप के द्वारा खदान के लिये जंगल कटाई का विरोध कर रहे ग्रामवासियों से मुलाकात तथा समर्थन देने विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता सक्ती विधायक माननीय श्री चरण दास महंत जी का दिनांक 30-06-25 दिन सोमवार को समय शाम 05 बजे मुड़ागांव (तमनार) आगमन हो रहा है,उनके आगमन की अधिकृत जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी को ऐसे वक्त में प्राप्त हुई है जब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मूडग़ांव में पिछले 3 दिनों से बिना विधिवत प्रक्रिया निर्वहन किए ही जंगल की बेतहाशा कटाई कार्य पुलिस बल की मौजूदगी में चालू कर दिया गया था जिससे ग्रामीणों के जल जंगल और जमीन के अधिकारों और हितों की अनदेखी की गई थी ।जिसका विरोध किये जाने पर बल पूर्वक सैकड़ों ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसमे कांग्रेस की वर्तमान विधायक विद्यावती सिदार सहित दिग्गज कांग्रेसजनोँ ने भी ग्रामीणों के साथ गिरफ्तारी हुई थी।वहीं जिले के सभी कांग्रेस विधायकों ने व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकत कर स्थिति का जायजा लिया था व पीड़ितों के मर्म को समझा था साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों व समाज सेवियों से भी मुलाकात की थी । इस दौरान दीपक बैज ने वन विभाग के अधिकारी से कटाई के संबंध में चर्चा की जिसमें ग्रामसभा की वैध अनुमति पर संशय की स्थिति निर्मित हुई तो दीपक बैज ने तत्काल कटाई पर रोक लगाने हेतु वन विभाग के मौके पर उपस्थित अधिकारी को कहा।।कांग्रेस ने पीड़ित ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया कि जब तक आप सभी लोगों के साथ न्याय नहीं होता हम आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर न्याय की लड़ाई में खड़े रहेंगे। इसी कड़ी में 30 जून को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महन्त का तमनार मुड़ागांव का दौरा अहम माना जा रहा है।उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने मीडिया को दी।

spot_img

Must Read

spot_img