Homeरायगढ़ न्यूजप्रतिभा प्रोत्साहन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में रायगढ़ केद्रीय पदाधिकारियों की सहभागिता,अपने...

प्रतिभा प्रोत्साहन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में रायगढ़ केद्रीय पदाधिकारियों की सहभागिता,अपने समाज पर होना चाहिए गर्व-उषा पटेल:अखिल भारतीय अघरिया समाज

,रायगढ़ जिला बिलासपुर ग्रामीण खैरा जयराम नगर में 29 जून रविवार प्रतिभा सम्मान एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष सेतराम पटेल,सचिव-भोजराम पटेल,रायगढ़ से विशेष आमंत्रित केन्द्रीय पदाधिकारी प्रमोद पटेल (उपाध्यक्ष) घनश्याम पटेल (सह सचिव) भुवन पटेल (संयुक्त सचिव) नरेन्द्र पटेल (सांस्कृतिक सचिव) अन्य गणमान्य जनों की विशेष उपस्थिति में बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष कुशल पटेल, सतीराम पटेल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) रामप्रसाद पटेल (कोषाध्यक्ष) साधेलाल पटेल (केंद्रीय प्रतिनिधि) मिथलेश्वर पटेल (संयोजक) कैलाश पटेल (सचिव) एवं समस्त पदाधिकारियों के संयोजन में अंचल के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र मोमेन्टो एक फल तथा समाजिक प्रतिक चिन्ह अंकित गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का श्रीगणेश इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई तत्पश्चात समस्त आगंतुक अतिथियों का क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया। स्वागत उदबोधन क्षेत्रीय अध्यक्ष कुशल पटेल द्वारा किया गया तत्पश्चात आमंत्रित वक्ताओं को आशीर्वाद उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया रायगढ़ से पधारे उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल एवं सांस्कृतिक सचिव नरेन्द्र पटेल ने भी अपना उद्बोधन दिया तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि सेतराम पटेल एवं भोजराम पटेल ने अपना उद्बोधन देते हुए सामाजिक प्रतिभाओं के सम्मान को अनुकरणीय बताते हुए इससे विद्यार्थियों एवं युवाओं को प्रेरणा मिलने की बात कही । भोजराम पटेल ने काव्यमयी उद्बोधन में अघरिया समाज के गौरव और उपलब्धियों का बखान किया । मुख्य अतिथि श्रीमती उषा पटेल ने अपने उद्बोधन में अघरिया समाज का इतिहास और विकास श्रमवीरों के दम पर होने की बात कही तथा इस विशिष्ट आयोजन के लिए जिला-बिलासपुर ग्रामीण के पदाधिकारियों के साथ समस्त अघरिया बंधुओं क सराहना की श्रीमती उषा पटेल ने बताया कि वे बिलासपुर ग्रामीण के अघरिया सदन विस्तार के लिए सासंद व विधायक निधि से फण्ड उपलब्धता के लिए प्रयास की जा रही है उम्मीद है सफलता मिलेगी। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में बिलासपुर ग्रामीण से श्रीमती निर्मला पटेल (महिला संयोजिका) श्रीमती कमला पटेल (पार्षद) श्रीमती जयंती पटेल (सरपंच) आदि ने भी प्रेरक उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में पचास से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया वहीं ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत में निर्वाचित अघरिया समाज के जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया वहीं आमंत्रित अतिथियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री कुशल प्रसाद पटेल जी एवं आभार प्रदर्शन श्री कैलाश पटेल द्वारा किया गया।

spot_img

Must Read

spot_img