
रायगढ़ कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत,श्री मुकेश शर्मा,चेयरमेन, डॉ.एच.एस.उरांव, प्रभारी अधिकारी,श्री संतोष अग्रवाल,राज्य प्रबंध समिति सदस्य के मार्गदर्शन में 24 जून को अदानी कोल माइन्स गारे पेलमा सर्विस बिल्ंिडग मिलूपारा तमनार, अम्बूजा सीमेन्ट लिमिटेड गारे पेलमा कोल माइन्स के बैचलर हॉस्टल खम्हरिया तमनार में तथा अदानी पावर लिमिटेड, छोटे भण्डार एवं अदानी प्रोजेक्ट लिमिटेड छोटे भण्डार,तहसील पुसौर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां कंपनियों में कार्यरत 430 लोगों रक्तदान किया।इस दौरान अम्बूजा सीमेन्ट लिमिटेड में 50 यूनिट,अदानी कोल माइन्स गारे पेलमा में 140 यूनिट, अदानी पावर लिमिटेड में 77 यूनिट,अदानी प्रोजेक्ट लिमिटेड में 163 यूनिट यूनिट रक्तदान किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 430 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो रक्तदाताओं के उत्साह और सहयोग को दर्शाती है। इस शिविर का उद्देश्य रक्त दान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की मदद करना था शिविर को सफल बनाने में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के कर्मचारियों, किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय के चिकित्सकीय दल एवं संत बाबा गुरू घासीदास जी स्मृति चिकित्सालय रायगढ़ के चिकित्सकीय दल का विशेष योगदान रहा।



