Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़ से देवरिया के लिए वासुदेव बस की सुगम और सुरक्षित बस...

रायगढ़ से देवरिया के लिए वासुदेव बस की सुगम और सुरक्षित बस सेवा आरंभ

अगले माह तीर्थराज प्रयाग तक बस से सीधे जुड़ेगा रायगढ़*

रायगढ़ जिले के सबसे बड़े पब्लिक ट्रांसपोर्टर प्रियदर्शी वासुदेव बस सर्विस के द्वारा रायगढ़ से देवरिया(उ प्र)के लिए लग्जरी बस सेवा सोमवार 2 दिसंबर को आरंभ हो गई है।यह बस सेवा यात्रियों के लिए रायगढ़ से चलकरअंबिकापुर रेणुकूट के रास्ते बनारस,सैदपुर,गाज़ीपुर और मऊ होते हुए लगभग 800 किमी की दूरी तय कर अगली सुबह 9 बजे देवरिया पहुंचेगी।वहीं अपराह्न साढ़े 12 बजे देवरिया से छूटकर वापस शाम 6 बजे तक बनारस पहुंचेगी जहां से रायगढ़ के लिए रवाना होकर अगली सुबह 8 बजे तक रायगढ़ पहुंचेगी।ज्ञात हो कि प्रियदर्शी वासुदेव बस की,लंबे समय से रायगढ़ से सीधे अयोध्या,वाया अंबिकापुर रेणुकूट वाराणसी के लिए नियमित सुरक्षित बस सेवा जारी है।इसी कड़ी मे नए साल 1 जनवरी 2025 से वासुदेव बस सर्विस प्रबंधन रायगढ़ से प्रयागराज के लिए सीधी बस सर्विस की तैयारी कर रहे हैं।यह बस सेवा भी महाकुंभ के दौरान यात्रियों को रायगढ से तीर्थराज प्रयाग तक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।विदित हो कि प्रयागराज में इस वर्ष माघ के महीने मे प्रति 12 वर्षों में होने वाला विशाल महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें पूरी दुनियां भर से करोड़ों तीर्थ यात्रियों का तीर्थराज प्रयाग मे संगम रहेगा।रायगढ़ जिलावासियों के लिए यह खुशखबरी है कि उन्हें महाकुंभ के अवसर पर अपने ही नगर से तीर्थ यात्रा करने सुगम और सुरक्षित वासुदेव बस यात्रा का भरपूर लाभ मिलेगा।प्रियदर्शी वासुदेव कंपनी के प्रबंध संचालक घनश्याम सिंह ने बताया कि वासुदेव बस सर्विस अपनी सेवाओं को व्यापक और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि देवरिया को बस सर्विस के माध्यम से रायगढ़ से जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही थी जिसके मद्देनजर सोमवार को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से अपरान्ह डेढ़ बजे रायगढ़ से देवरिया के लिए सीधी बस सर्विस की शुरुआत की गई।बस परिचालन से पूर्व ब्राम्हण महासंघ के अध्यक्ष हरेराम तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर सुरक्षित यात्रा की मंगलकामना के साथ श्रीफ़ल फोड़कर बस को रवाना किया गया।यह बस अंबिकापुर, रेनुकूट,बनारस के रास्ते अगली सुबह देवरिया पहुंचेगी।वासुदेव की लग्जरी बस सेवा मे दो चालकों,परिचालक, हेल्फरो समेत यात्रियों की सुविधा के लिए वाईफाई,एयर कंडीशनर, आरामदायक सीटों और यात्रियों को नि:शुल्क पीने का पानी मिनरल वॉटर की सुविधाये मिलेंगी।रायगढ़ देवरिया बस सर्विस के शुभारंभ अवसर पर प्रियदर्शी वासुदेव परिवार के मुखिया राजकिशोर सिंह,अभिषेक सिंह,घनश्याम सिंह के अलावा बस सर्विस डिपार्टमेंट से चालक परिचालक,बुकिंग स्टॉफ धनेश्वर साहू,लाडले खान,पिंटू श्रीवास्तव,शोभाराम देवांगन,बबलू सिंह,परिचालक बबलू साहू,चालक नीरज ठाकुर और हेल्फर यादव आदि उपस्थित थे।नई लक्जरी सुपर बस सेवा के लिए बस स्टैंड मे उपस्थित यात्रीगणो ने बस संचालक टीम को शुभकामनाएं दीं।

spot_img

Must Read

spot_img