Homeछत्तीसगढ़सारंगढ़मदिरा की मांग और शिकायत के लिए आबकारी ने प्रारंभ किया मनपसंद...

मदिरा की मांग और शिकायत के लिए आबकारी ने प्रारंभ किया मनपसंद ऐप

सारंगढ़ बिलाईगढ़ ग्राहक हित को केन्द्रित रखते हुए मदिरा खोज,मांग,शिकायत पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से, पारदर्शिता और त्वरित क्रियान्वयन के लिए आबकारी विभाग द्वारा”मनपसंद”ऐप का शुभारंभ 13 नवंबर को किया गया है। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा।”मनपसंद”ऐप से ग्राहक को मदिरा दुकानों में मदिरा की उपलब्धता ब्राण्ड,लेबल,दुकान,कीमत कम या ज्यादा अनुसार उपलब्ध सर्च ऑप्शन से ऑनलाईन देख सकेंगे, वहीं अपनी पसंद के ब्राण्ड उपलब्ध न होने पर उस मदिरा की मांग अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभाग को अवगत भी करा सकेंगे। संपर्क के लिए टोल फ्री नंबर 14405, हेल्प डेस्क 07712439600 और वाट्सअप नंबर 9424102102 की सुविधा दी गई है। शिकायत ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर से शिकायत किया जा सकता है।

spot_img

Must Read

spot_img