Homeछत्तीसगढ़जशपुरनदी-नाले पर एनीकट निर्माण कर की जाएगी जल आपूर्ति, संभावना तलाशने अफसरों...

नदी-नाले पर एनीकट निर्माण कर की जाएगी जल आपूर्ति, संभावना तलाशने अफसरों के साथ किया स्थल निरीक्षण

जशपुरनगर। जशपुर विधानसभा क्षेत्र के नदी और नालों पर एनीकट का निर्माण कर शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचल तक व्याप्त जल समस्या का निराकरण किया जाएगा। जशपुर की विधायक रायमुनि भगत की पहल पर लोक सेवा यांत्रिकी विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। योजना को मूर्त रूप देने के लिए विधायक रायमुनि भगत ने पीएचई के मुख्य कार्यपालन यंत्री एसबी सिंह के साथ नल जल योजना के तहत एनीकट निर्माण के लिए संभावित स्थानों का निरीक्षण भी किया।

spot_img

Must Read

spot_img