Homeरायगढ़ न्यूजरोजगार सह प्लेसमेंट कैम्प मेला 25 जून को

रोजगार सह प्लेसमेंट कैम्प मेला 25 जून को

घरघोड़ा के शास.आईटीआई में होगा आयोजन, 52 पदों पर होगी भर्तियां

रायगढ़, 21 जून 2024/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 25 जून 2024 को प्रात: 10 बजे से शासकीय आईटीआई घरघोड़़ा, जिला-रायगढ़ में रोजगार सह प्लेसमेंट कैम्प मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तीन निजी संस्थानों में रिक्त विभिन्न 52 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें मे.टीआरएन एनर्जी प्रा.लिमिटेड टेण्डा नवापारा रायगढ़ में सीनियर फीटर, फीटर, वेल्डर, सीनियर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, हेल्फर, सीनियर इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन एवं फील्ड ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.सिंघल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज तरईमाल पो.गेरवानी रायगढ़ द्वारा टे्रनी तथा मे.फेबोका मैटल्स प्रा.लिमि.गेरवानी रायगढ़ द्वारा क्वालिटी इंस्पेक्शन स्टोर, वेल्डर, फीटर एवं लैथ ऑपरेटर के पद शामिल है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

रोजगार सह प्लेसमेंट कैम्प मेला 25 जून को

घरघोड़ा के शास.आईटीआई में होगा आयोजन, 52 पदों पर होगी भर्तियां

रायगढ़, निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 25 जून 2024 को प्रात: 10 बजे से शासकीय आईटीआई घरघोड़़ा, जिला-रायगढ़ में रोजगार सह प्लेसमेंट कैम्प मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तीन निजी संस्थानों में रिक्त विभिन्न 52 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें मे.टीआरएन एनर्जी प्रा.लिमिटेड टेण्डा नवापारा रायगढ़ में सीनियर फीटर, फीटर, वेल्डर, सीनियर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, हेल्फर, सीनियर इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन एवं फील्ड ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.सिंघल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज तरईमाल पो.गेरवानी रायगढ़ द्वारा टे्रनी तथा मे.फेबोका मैटल्स प्रा.लिमि.गेरवानी रायगढ़ द्वारा क्वालिटी इंस्पेक्शन स्टोर, वेल्डर, फीटर एवं लैथ ऑपरेटर के पद शामिल है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

spot_img

Must Read

spot_img