Homeछत्तीसगढ़जशपुरमुख्यमंत्री ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर निगरानी रखने के दिए...

मुख्यमंत्री ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर निगरानी रखने के दिए निर्देश

जिला प्रशासन की टीम ने लावा नदी में 4 ट्रेक्टर रेत अवैध परिवहन करते जप्त किया

जशपुर 8 सितम्बर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।इस कड़ी में आज जन सूचना के आधार पर लावा नदी डुमरटोली क्षेत्र में राजस्व तसीलदार मनोरा, खनिज इंस्पेक्टर जशपुर और पुलिस विभाग मनोरा के द्वार संयुक्त जांच किया गया जिसमें 04 ट्रेक्टर खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाया गया जांच टीम ने खनिज नियम के तहत कार्यवाही करते हुए सभी को जप्त कर पुलिस थाना कोतवाली जशपुर की अभिरक्षा मे रखा गया सभी जप्ती वाहनो पर खान तथा खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम के उल्लेखित प्रवाधानो के तहत अग्रिम कार्यवाहि की जाएगी l

spot_img

Must Read

spot_img